Sambhal Violence में घायलों के परिवारों ने कराया केस दर्ज, इन लोगों पर लगाया इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2556186

Sambhal Violence में घायलों के परिवारों ने कराया केस दर्ज, इन लोगों पर लगाया इल्जाम

Sambhal Case Update: संभल में घायल के परिवार ने कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस फाइल कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Sambhal Violence में घायलों के परिवारों ने कराया केस दर्ज, इन लोगों पर लगाया इल्जाम

Sambhal Case Update: संभल में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल मुस्लिम युवक के परिजनों ने अज्ञात तुर्क मुस्लिम उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घायलों का मुरादाबाद में इलाज चल रहा है. शख्स संभल में हुई हिंसा में घायल हुआ था.

संभल मामले में केस दर्ज

मुरादाबाद के पाक बाड़ा थाने में यह केस दर्ज कराया गया है, जहां से पुलिस ने संभल कोतवाली को केस किया ट्रांसफर कर दिया है. बता दें, सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का दीपा सराय इलाका तुर्क मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. इसके साथ ही सपा सांसद भी तुर्क हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

संभल में हिंसा का मामला

बता दें, 24 नवंबर को सर्वे के बाद संभल में हिंसा हुई थी . इस दौरान चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इस दौरान पुलिस पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने लोगों पर फायरिंग की थी. हालांकि, पुलिस ने इन इल्जामात को सिरे से खारिज कर दिया था.

संभल मामले में कई केस दर्ज

संभल हिंसा के बाद कई एफआईआर दर्ज की गई थीं. जिसमें कुल 2700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उस दौरान संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा था कि हमारे सब इंस्पेक्टर जो घायल हुए हैं. उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान उन्होंने बताया था कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इक़बाल को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने भीड़ को उकसाने का काम किया था.

मारे जाने वाले चार लोग कौन थे?

इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. जिनके नाम नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ़ थे. सभी संभल के ही रहने वाले थे. हिंसा के बाद पुलिस ने एनएसए कानून के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Trending news