ट्रंप ने क्यों कहा, US नहीं, Saudi Arab खत्म करा सकता है Russia-Ukraine War
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2615496

ट्रंप ने क्यों कहा, US नहीं, Saudi Arab खत्म करा सकता है Russia-Ukraine War

Donald Trump on Russia Ukraine War: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पुतिन से बात करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुतिन उनकी भी बात नहीं सुन रहे हैं और यूक्रेन पर अपना हमला जारी रखे हुए हैं. 

ट्रंप ने क्यों कहा, US नहीं, Saudi Arab खत्म करा सकता है Russia-Ukraine War

Donald Trump on Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन सालों से जंग जारी है. इस युद्ध में अब तक 8 लाख से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. जबकि यूक्रेन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. युद्ध अभी भी खत्म नहीं हो रहा है. दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष कई बार जंग बंदी की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन किसी की नहीं सुन रहे हैं. यहां तक ​​कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पुतिन से बात करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुतिन उनकी भी बात नहीं सुन रहे हैं और यूक्रेन पर अपना हमला जारी रखे हुए हैं. ऐसे में ट्रंप को उम्मीद है कि दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक सकता है.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जनवरी 2025 को कहा कि सऊदी अरब और ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 'फौरन' खत्म कर सकते हैं. दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. ट्रंप ने कहा, “अगर तेल की कीमत कम हो जाती है, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. अभी, कीमत इतनी अधिक है कि युद्ध जारी रहेगा.”

ट्रंप ने दिया बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमत कम करने के लिए कहेंगे. ट्रंप ने कहा कि आपको ( सऊदी अरब) तेल के दामों कम करना होगा, मुझे हैरानी है कि उन्होंने चुनावों से पहले ऐसा क्यों नहीं किया. उन्हें यह बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था."

यूएस प्रेसिडेंट ने यह भी कहा कि वह रियाद से अमेरिकी निवेश पैकेज को प्रारंभिक 600 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने के लिए कहेंगे.

मारे गए 80 हजार रूसी सैनिक
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "वह (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौता करने के लिए तैयार हैं. वह रुकना चाहेंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं. रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उन्होंने 8 लाख से ज्यादा सैनिक खो दिए."

पुतिन से मिलने की जताई इच्छा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की भी इच्छा जताई. ट्रंप ने कहा, "मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा ताकि युद्ध समाप्त हो सके और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं. यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं. यह एक नरसंहार है और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा."

Trending news