Sambhal News: अब संभल में मिले अमेरिकी कारतूस; भारी सिक्टोरिटी तैनात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2546032

Sambhal News: अब संभल में मिले अमेरिकी कारतूस; भारी सिक्टोरिटी तैनात

Sambhal News: संभल में हुई हिंसा के बाद अब नई-नई चीजें सामने निकलकर आ रही हैं. पहले पाकिस्तान में बने कारतूस हिंसा के इलाके से मिले और अब अमेरिका में बने कारतूस बरामद किए गए हैं.

Sambhal News: अब संभल में मिले अमेरिकी कारतूस; भारी सिक्टोरिटी तैनात

Sambhal News: आज जुमा है और इसको लेकर संभल में सिक्योरिटी तैनात कर दी गई. मस्जिद को मंदिर बताने के दावे और फिर एएसआई के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अब पुलिस को शहर में दो अमेरिकी में बने कारतूस मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

पुलिस ने बताया कि संभल हिंसा स्थल की जांच कर रही फोरेंसिक टीम ने गुरुवार को चार खाली कारतूस जब्त किए, जिनमें से दो अमेरिका में बने थे. यह घटना दो दिन पहले पुलिस को संभल में छह खाली कारतूस मिलने के बाद हुई. इनमें से पांच कथित तौर पर पाकिस्तान में बने थे.

पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के इस जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के तहत गुरुवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की थी. उन्होंने बताया कि चारों कारतूसों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया, "जब्त किए गए कारतूसों में से दो पर 'मेड इन यूएस' लिखा हुआ है.

24 नवंबर को हुई थी हिंसा

24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क उठी जब अधिकारियों की एक टीम ने शहर में शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया. यह घटना सर्वे के दूसरे फेज के दौरान हुई, जिसका आदेश एक स्थानीय अदालत ने दिया था. अदालत ने उस याचिका के जवाब में सर्वे का आदेश दिया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल राजा बाबर ने एक मंदिर को ध्वस्त करके किया था.

सीएम योगी अदित्यनाथ ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... 500 साल पहले बाबर के एक सेनापति ने अयोध्या में कुछ काम किए, संभल में भी कुछ ऐसा ही किया और आज बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह सब हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है."

समाजवादी पार्टी ने दिया रिएक्शन

योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसी टिप्पणी करने से पहले अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए.

Trending news