सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान राम से की, BJP ने किया तीखा हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1503014

सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान राम से की, BJP ने किया तीखा हमला

Salman Khursheed on Rahul Gandhi: राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा यूपी में इंटर करने वाली है. इससे पहले कांग्रेस के लीडर सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. इस पर विवाद शुरू हो गया है.

सलमान खुर्शीद ने राहुल की तुलना भगवान राम से की, BJP ने किया तीखा हमला

Salman Khurshid on Rahul Gandhi: राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' में बिजी हैं. उन्होंने दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. अब उनकी यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंचने वाली है. इससे पहले कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद शुरू हो गया है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी है.

राहुल गांधी की तुलना राम से

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सलमान खुर्शीद ने कहा- "भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं. अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे."

तपस्या कर रहे राहुल

खु्र्शीद ने कहा कि "राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका, उत्तर भारत में रहकर करेंगी BJP का मुकाबला

बीजेपी ने दिया रिएक्शन 

खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी का रिएक्शन आया है. बीजेपी के स्पीकर शहजाद पूनावाला ने सलमान खुर्शीद के बयान को "हिंदू आस्था का अपमान" बताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि "सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की, और खुद की तुलना भरत से!! यह चौंका देने वाला है! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की जुर्रत करेंगे?"
उन्होंने कहा कि "शहजाद ने कहा- राम जी के अस्तित्व को नकार कर राम मंदिर के काम में रुकावट डालने वाले अब हिन्दू आस्था का अपमान कर रहे हैं! क्या जनेऊधारी राहुल इससे सहमत हैं?"

9 दिन के ब्रेक पर यात्रा

ख्याल रहे कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. इससे पहले यात्रा 9 दिन के ब्रेक पर है. राहुल गांधी की कयादत में कांग्रेस ने तमिलनाडु से भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. यह यात्रा जम्मू कश्मीर तक जाएगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news