Guerilla 450 Launch: कई बेहतरीन बाइक को टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450, जानें फीचर और दाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2339581

Guerilla 450 Launch: कई बेहतरीन बाइक को टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450, जानें फीचर और दाम

Guerilla 450 Launch in India: रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला आज लॉन्च हो गई है. बाइक काफी शानदार बनाई गई है. इसको काफी हद तक हिमालयन जैसा बनाया गया है.

Guerilla 450 Launch: कई बेहतरीन बाइक को टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450, जानें फीचर और दाम

Guerilla 450 Launch: रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल लॉन्च की गई हिमालयन 450 की कामयाबी के बाद अब भारतीय बाजार में नई गुरिल्ला 450 लॉन्च कर दी है. यह खास तौर पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि हिमालयन और गुरिल्ला 450 में काफी कुछ सिमिलर है. 

royal enfield guerrilla 450 price: कितनी कीमत में मिलने वाली है बाइक

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत ₹2.39 लाख एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत रखी गई है. इसकी भारत में बुकिंग शुरू हो गई है और टेस्ट राइड और रिटेल 1 अगस्त से शुरू होंगे.

guerrilla 450 features: क्या होने वाला है खास?\

गुरिल्ला 450 तीन वेरिएंट में मौजूद है - एनालॉग, डैश और फ्लैश. जहां रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर टूरर है, वहीं गुरिल्ला 450 एक रोडस्टर है जिसे शहर में चलाने के लिए बनाया गया है. इसलिए, इसमें लोअर हैंडलबार और थोड़े रियर-सेट फुट पेग के साथ थोड़ा एग्रेसिव लुक मिलता है.

छोटा टैंक और इलईडी लाइट का इस्तेमाल

इसके साथ ही इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैम्प है जिसे हमने नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर देखा है. टेल लैंप और एग्जॉस्ट यूनिट को हिमालयन 450 से लिया गया है. हालांकि, सीट में थोड़ा अंतर है. यह अब स्प्लिट सेटअप के बजाय सिंगल-पीस यूनिट है. फ्यूल टैंक भी छोटा है क्योंकि गुरिल्ला ज़्यादातर शहर को टारगेट कर रही है.

Guerilla 450 Engine: जानें क्या है खास?

गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है जो हिमालयन 450 में भी लगा है. यह 452 सीसी, सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,000 आरपीएम पर 39.52 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम पीक टॉर्क देता है. यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

गूगल मैप करती है सपोर्ट

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 जैसा ही ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है. हालांकि, लोअर वेरिएंट में ट्रिपर पॉड के साथ डिजिटल डिस्प्ले वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसका इस्तेमाल शॉटगन 650, सुपर मेट्योर 650 और दूसरी मोटरसाइकिलों में किया जा रहा है. मोबाइल डिवाइस और हैजर्ड लाइट चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी है. 

कैसा है हार्डवेयर? Guerilla 450 Hardware

रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला में एक ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल कर रहा है. इसे आगे की तरफ 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ 310 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 270 मिमी डिस्क इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो 120/70 और 160/60 टायर से कवर हैं.

Trending news