गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा भारत, PM मोदी, खरगे और नेता क्या बोले?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2079471

गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा भारत, PM मोदी, खरगे और नेता क्या बोले?

Republic Day 2024: आज भारत गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. ऐसे में पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और देश के कई नेताओं ने बधाई दी है. आइए देखते हैं इन लोगों ने क्या कहा?

गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा भारत, PM मोदी, खरगे और नेता क्या बोले?

Republic Day 2024: पूरा देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन हर कोई जश्न में डूबा है. ऐसे में देश की जानी मानी हस्तियों ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी है. प्रधानमंत्री ने लिखा कि "देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!"

मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को देशवासियों को शुभकमानाएं दीं. खरके ने कहा कि "मेरे प्यारे देशवासियों, आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई. आज से 74 साल पहले, आज ही के दिन साम्राज्यवाद, सामन्तवाद और औपनिवेशिक ताक़तों की सभी बेड़ियों को तोड़कर भारत गणराज्य बना और हमारा संविधान लागू हुआ." 

एमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मैंक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं. मैक्रों ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी और भारत के लोग. गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आपके साथ होने पर खुशी और गर्व है. आइये, जश्न मनाते हैं!"

जे पी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "75वें गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आज इस अवसर पर हमारे समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों व संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखंडता व एकता के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया." 

राजनाथ सिंह 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवसियों को शुभकामनाएं दीं. सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी भारत को एक सशक्त एवं विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें. जय हिन्द!"

योगी आदित्‍यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट किया "प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है. आइए, ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों! जय हिंद!"

अरविंद केजरीवाल 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को लोगों से संविधान की रक्षा का प्रण लेने का आह्वान किया. केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "75वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई. आइए, सब मिलकर संविधान की रक्षा करने और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रण लें."

Trending news