Rbi repo rate hike 2023: आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा कर दिया है. क्या बैंक के इस फैसले से आम लोगों की जिंदगी पर असर पड़ेगा. आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने वाले हैं और बताएंगे कि कैसे रेपो रेट बढ़ना आपकी जेब पर भी बोझ डाल सकता है.
Trending Photos
Rbi repo rate hike 2023: मंदी के दौरा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम आदमी को झटका दिया है. रिजर्व बैंक ने रोपो रेट को 23 बेसिस प्वाइंट टानी 0.25 फीसद बढ़ा दिया है. जिसके देश में कई चीजें महंगी होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात का ऐलान एक मीटिंग के दौरान किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें मई के बाद रेपो रेट में यह छठी बढ़ोतरी है. इससे पहले रिजर्व बैंक ने दिसंबर में रेपो दर को 35 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.25% कर दिया था.
रेपो रेट वह दर होती है जिसपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई बैंको को कर्ज देता है. वहीं रिवर्स रेपो रेट वह होता है जब रिजर्व बैंक दूसरे बैंको को पैसा रखने पर ब्याज देता है. जब रेपो रेट कम होती है तो लोन की ईएमआई घट जाती है, वहीं जब रेपो रेट बढ़ती है तो लोन महंगा हो जाता है. जिसकी वजह से महीने में आने वाली ईएमआई में भी बढ़ोतरी होती है.
रेपो रेट बढ़ने से हम उस चीज पर असर पड़ेगा जो लोन के जरिए की जा रही है. यानी जो लोन आपने बैंक से लिया है उसपर बयाज बढ़ जाएगा. इसके साथ ही मार्किट में मंहागाई आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. रेपो रेट बढ़ने से मार्किट में मौजूद प्रोडक्ट्स के दामों पर भी असर पड़ सकता है.