CWG 2022: रवि दहिया ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड; भारत की झोली में आ चुके हैं 10 स्वर्ण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1291546

CWG 2022: रवि दहिया ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड; भारत की झोली में आ चुके हैं 10 स्वर्ण

Commonwealth Games 2022: भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है. जिसके बाद अब भारत की झोली में 10 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. आपको बता दें रवि दहिया ने 57 KG वेट कैटेगरी में नाइजीरिया के पहलवान को हराया है.

CWG 2022: रवि दहिया ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड; भारत की झोली में आ चुके हैं 10 स्वर्ण

Commonwealth Games 2022: भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है. यह मेडल दिलाने वाले रवि दहिया है. जिसके बाद भारत के पास अब तक 10 गोल्ड आ चुके है. आपको बता जें रवि ने यह मेडल  57 KG वेट कैटेगरी रेसलिंग में दिलाया है. उन्होंने नाइजीरिया के पहलवान को 10-0 से हराया है. यह कॉमन वेल्थ गेम्स में कुश्ती में अभी तक का 8वां गोल्ड मेडल है.

पाकिस्तानी पहलवान को हराकर फाइनल में

आपको बता दें रवि दहिया पाकिस्तानी पहलवान असद अली को हराकर फाइलन में पहुंचे थे. रवि ने असद अली को 14-4 से हराया था. वहीं सूरज सिंह को हराने में को उन्हें केवल 1 मिनट 14 सेकेंड का वक्त लगा था. आपको बता दें सूरज सिंह न्यूजिलेंड के रेसलर हैं.

कुश्ती में आ चुके हैं 3 गोल्ड

आपको बता दें भारत कुश्ती में 3 गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. 5 अगस्त को बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं अंशु ने सिल्वर मेडल जीता था. मोहित ग्रेवाल, दिव्या काकरान ने कल ब्रन्ज मेडल अपने नाम किया था. आज पूजा गहलोत ने कांस्य पदक जीता था

ओलंपिक में मिले थे 4 करोड़

आपको बता दे जुलाई-अगस्त में हुए तोक्यो ओलिपिंक  में सिल्वर मेडल हासिल किया था. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें 4 करोड़ रुपये का इनाम दिया था और क्लास-1 का नौकरी ऑफर की थी. इसके अलावा प्लॉट खरीदने पर 50 फीसद कंसेशन देने की बात कही थी. आपको बता दें इस ऑलंपिक भारत के खाते में 10 गोल्ड आ चुके हैं. इसके अलावा कई सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में आए हैं.

Trending news