Ramadan 2023: रमजान का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनसे रोजा टूट जाता है और वह कौन सी चीजें हैं जिनसे रोजा नहीं टूटता है.
Trending Photos
Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. हैदराबाद के मौलाना मुजम्मिल अहमद सिद्दीकी जो कि हैदराबाद की मस्जिद कूए बैग के खतीब हैं ने बताया कि रमजान का महीना बहुत बरकतों वाला है. इस महीने में अल्ला अपनी रहमतें नाजिल करता है.
आंख, कान और नाक का रोजा
मौलाना मुजम्मिल के मुताबिक रमजान के महीने में सिर्फ पेट का ही रोजा नहीं होता है बल्कि जबान, आंख और कान की भी रोजा होता है. मौलाना बताते हैं. रोजा रह कर बुरे कामों से बचना चाहिए. रमजान में जबान का रोजा होता है इसलिए अपनी जबान किसी को गाली नहीं देनी चाहिए. आंखों का रोजा होता है इसलिए आंखों से गलत चीजों को नहीं देखना चाहिए. कानों का भी रोजा होता है इसलिए कानों से किसी की बुराई या गलत चीज नहीं सुननी चाहिए.
किन चीजों से रोजा टूट जाता है?
मौलाना मुजम्मिल कहते हैं कि अगर जानबूझ कर खा लिया हो, बीड़ी-सिगरेट पिया हो, पान-तंबाकू खाया हो, शकर या इस जैसी कोई चीज मुंह में रखे जो घुल जाती हो, रोजा रह कर दांत उखड़वाया और उसका खून हलक के नीचे उतर गया, कुल्ली करते वक्त पानी हलक में चला गया, औरत के साथ रिश्ता कामय किया तो इन चीजों से रोजा टूट जाता है.
किन चीजों से रोजा नहीं टूटता है?
मौलाना मुजम्मिल बताते हैं कि अगर आप रोजा रहते हुए भूल से कुछ खा लेते हैं, अगर आपके हलक में गर्द व गुबार चला जाता है, अगर आप नहा रहे हैं और आपके कान में पानी चला जाता है, ऐहतलाम हो जाता है, उल्टी हो जाती है, ऐसा इंजेक्शन लगवाना जो सीधे दिमाग में या पेट में नहीं पहुंचता है, मिसवाक करना, खुशबू लगाना और आंख में दवा या सुर्मा लगाना. इन सबसे रोजा नहीं टूटता है.
Zee Salaam Live TV: