PV Sindhu Won Gold: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गोल्ड मेडल दिलाया है. इस मेडल के साथ भारत के पास अब 19 सोने के तमगे हो गए हैं.
Trending Photos
PV Sindhu Won Gold: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है. इस तरह से भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल मिलाकर 19 गोल मेडल, 15 सिलवर और 22 ब्रांज मेडल जीत लिए हैं.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधू (PV Sindhu) की वजह से एक और सफलता मिली है. यह पहली बार है जब पीवी सिंधू ने बैडमिंटन के सिंगल्स में गोल्ड जीता है. इससे पहले साल 2018 में सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सिंधू को हराया था. सिंधू ने कनाडा की बैडमिंटन खिलाड़ी मिसेल ली (Michelle Li) को शिकस्त दी. सिंधू ने पहला मैच 21-15 से, दूसरा 21-13 से जीता.
मैच देखने से पता चलता है कि पीवी सिंधू (PV Sindhu) को इस मैच को जीतने में बहुत ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ी. कनाडा की खिलाड़ी और सिंधू के दरमियान बहुत कड़ा मुकाबला नहीं हुआ. सिंधू ही पूरे वक्त ली पर हावी रहीं. तजुर्बेकार सिंधू ने बहुत आसानी से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया.
यह भी पढ़ें: आजादी से भी पहले की हैं यह भारतीय कंपनियां, दुनियाभर के बाजारों में बजता है डंका
पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल हासिल करने में महज 48 मिनट का वक्त लगा. यह नौवां मौका था जब पीवी सिंधू ने ली के खिलाफ जीत दर्ज की है. इससे पहले मिसेल ली ने पीवी सिंधू को 2 बार गोल्ड कोस्ट में हुए सिंगल और टीम इवेंट में हराया था. सिंधू ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेलथ गेम्स में ली के खिलाफ गोल्ड जीतकर अपना बदला पूरा कर लिया.
कॉमनवेल्थ गेम्ज के विमेंस सिंगल्स में सिंधू का सबसे पहला मुकाबला मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक से हुआ. दूसरा मुकाबला युगांडा की हुसीना कुबुगाबे से तीसरा मलेशिया की जिन वेई गोह के साथ हुआ. इसके बाद सेमीफाइन में सिंधू ने जिया मिन येओ को हराया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.