प्रयागराज: पुलिस ने किया दिल जीत लेने वाला काम, कैंसर मरीज को बनाया ADG
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1243867

प्रयागराज: पुलिस ने किया दिल जीत लेने वाला काम, कैंसर मरीज को बनाया ADG

प्रयागराज में पुलिस ने एक बेहतरीन काम करते हुए एक कैंसर मरीज को एक दिन के लिए ADG बनाया. इस दौरान कई सीनियर पुलिस ऑफीसर ने बच्चे को सलामी दी.

Police

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस ने दिल जीत लेने वाला काम किया है. पुलिस के इस कदम की चारों तरफ तारीफ हो रही है. प्रयागराज पुलिस ने 12 साल के एक कैंसर मरीज को एक दिन के लिए जिले का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बनाया. 

ADG (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने कहा कि कैंसर से पीड़ित हर्ष दुबे का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले लड़के को भी एक बॉडी किट दी गई. 

ADG की कुर्सी पर बैठे 12 साल के बच्चे  ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सवाल पूछे और दस्तावेजों को भी खंगाला. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें सलामी दी.

पुलिस अधिकारियों ने छोटे ADG के साथ ली तस्वीरें

हर्ष के पिता संजय दुबे ई-रिक्शा चालक हैं. जब उन्होंने देखा कि उनका बेटा ADG की कुर्सी पर बैठा है तो ADG प्रेम प्रकाश ने कहा, "जब मुझे शहर में कैंसर रोगियों की मदद करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से कैंसर से पीड़ित 12 वर्षीय लड़के की दुर्दशा के बारे में पता चला, तो मैंने नाबालिग लड़के का मनोबल बढ़ाने के उपाय करने का फैसला किया."

यह भी पढ़ें: हैदराबाद जिसे PM मोदी ने कहा 'भाग्यनगर'; जानें क्या है इस शहर के नाम का इतिहास

हर्ष ने अपने कार्यालय में ADG रैंक के पुलिस अधिकारियों की तरप से किए जाने वाले सभी कार्य किए. उनके पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, उनके बेटे का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज रिजवानी को उनके बेटे को सकारात्मक वाइब्स और तेजी से ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिशों के लिए धन्यवाद दिया.

डॉक्टरों की टीम ने भी बच्चे को अच्छा इलाज और मदद देने का वादा किया. कमला नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बी. पॉल, जो लड़के का इलाज भी कर रहे हैं ने कहा, "कैंसर के रोगियों में धैर्य और साहस होना चाहिए. कैंसर को एक लाइलाज बीमारी कहा जाता है, लेकिन अगर सही समय पर सही उपचार की पेशकश की जाए तो रोगी, इसे ठीक किया जा सकता है."
(आईएएनएस)

Video:

Trending news