Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2000507
photoDetails0hindi

चावल के पानी से त्वचा में आएगी कई गुना खूबसूरती, उम्र दिखने लगेगी कम

हर घर में चावल का सेवन किया जाता है. अक्सर लोग चावल बनाने के बाद उसका पानी फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है चावल का पानी कितना फायदेमंद होता है. इसके सेवन से त्वचा में चार चांद लग जाते हैं, और यह कम उम्र दिखने में भी मदद करती है. तो आइए जानते हैं, इसके इस्तेमाल के बारे में.

 

1/6

चावल के पानी को बनाने के लिए चावल को अच्छे से धो लें उसके बाद उसमे एक कप पानी डाल के आधे घंटे के लिए छोड़ दें.

 

2/6

आधे घंटे बाद उस पानी को एक बॉटल में डाल दें. आपका पानी तैयार है.

 

3/6

अगर चेहरे पर हो रहीं टैनिंग से परेशान है तो चावल में बेसन मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. ऐसा करने से त्वचा सॉफ्ट हो जाती है और ड्राई होने से बचती है.

 

4/6

एक कटोरी में थोड़ा सा चावल का पानी, शहद और बेसन ले लें. फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर के गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस पैक को अपने चेहरे पर लागाएं.

 

5/6

रूखी और बेजान त्वचा में निखार लाना चाहते हैं तो थोड़ा सा दूध, चावल का पानी और ओट्स ले लें और उसका पाउडर बना लें.

 

6/6

चावल का फेस पैक चेहरे पर ग्लो लाता है, त्वचा को निखारता है और साथ ही यह एंटी-एजिंग का काम भी करता है.