Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1966217
photoDetails0hindi

टेस्टी और हेल्दी ठेकुआ बनाने का शानदार तरीका

छठ की पूजा ठेकुआ के बिना अधूरी होती है. इसको बहुत से लोग खाना पसंद करते हैं. ऐसे में इस त्योहार के मौके पर आसानी से इस तरह बना सकते हैं ठेकुआ. आइए देखते हैं कैसे?

 

स्टेप-1

1/6
स्टेप-1

सबसे पहले 1/4 पानी में गुड़ को डाल कर पकाएं. फिर इसके पक जाने पर गुड़ का पानी निकल दें.

स्टेप-2

2/6
स्टेप-2

अब आटा छान लें और उसमे सौफं, बादाम, किशमिश और घी डालकर मिला लें. फिर इसमें गुड़ और सूजी का घोल डाल दें.

स्टेप-3

3/6
स्टेप-3

सभी चीजें डालने के बाद आटे को सख्त गूंथ लें. ध्यान रहे आटा सॉफ्ट नहीं रहना चाहिए.

स्टेप-4

4/6
स्टेप-4

आटा गूंथ कर उसे कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अगर आप चाहें तो आप आटे को दूध से भी गूंथ सके हैं.

स्टेप-5

5/6
स्टेप-5

अब आटे की लोई लेकर उसे हाथ से दबा दें और फिर सांचे की मदद से ठेकुआ बना लें.

स्टेप-6

6/6
स्टेप-6

एक पैन में तेल डालें और इसे तलना शुरू कर दें. इसे तब तक तले जब तक यह गोल्डन ना हो जाए. बस फिर आपका प्रसाद तैयार है.