Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1253013
photoDetails0hindi

Pictures: नए संसद भवन पर लगा 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ, PM मोदी ने किया अनावरण

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इस दौरान पीएम ने नए संसद भवन के रिर्माण कार्यों का भी जायज़ा लिया.

1/7

नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया.

2/7

इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. इस मौके पर लोगसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. 

3/7

मोदी ने इस दौरान संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

4/7

अधिकारियों ने बताया कि कांस्य का बना यह प्रतीक 9,500 किलोग्राम वजनी है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है.

5/7

उन्होंने बताया कि इसे नए संसद भवन के शीर्ष पर बनाया गया है और प्रतीक को सहारा देने के लिए इसके आसपास करीब 6,500 किलोग्राम की, स्टील की एक संरचना का निर्माण किया गया है. 

6/7

अधिकारियों के मुताबिक, नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने का काम आठ अलग-अलग चरणों से पूरा किया गया. इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक तैयार करना और कांस्य निर्मित आकृति को पॉलिश करना शामिल है.

7/7

गौरतलब है कि नए संसद भवन की तामीर में करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो सकता है. जानकारी के मुताबिक,  ये खर्च स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कार्यों पर बढ़ा रहा है.