Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1964778
photoDetails0hindi

घर में उगाएं ये शानदार फूल ख़ुशबू से भर जाएगा घर

फूल पौधें घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते है. ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि घर में कौन से फूल लगाने चाहिए जिनसे घर ख़ुशबू से महक उठे.

 

पेन्सी का फूल

1/5
पेन्सी का फूल

पेन्सी का फूल बहुत सुंदर होता है. यह तितली की तरह होते है. इन्हें घर में लगाने से घर की सुंदरता बढ़ जाती है.

कैलेंडुला का फूल

2/5
कैलेंडुला का फूल

कैलेंडुला का फूल आप घर में आसानी से लगा सकते है. इसको लगाने से घर की सुंदरता बढ़ जाती है और इसे घर में आसानी से उगाया भी जा सकता है.

सिनेरेरिया का फूल

3/5
सिनेरेरिया का फूल

यह फूल दिखने में बहुत सुंदर होते है. इन्हें आप अपने घर के बाहर उगा सकते हैं. सर्दियों में इस फूल की ग्रोथ भी जल्दी होती है.

गेंदे के फूल

4/5
गेंदे के फूल

आप अपने घरों में गेंदे के फूल उगा सकते है. यह पीले, लाल और नारंगी फूल देखने में बहुत सुंदर लगते है और यह घर की शान भी बढ़ा देते है.

गुलाब का फूल

5/5
गुलाब का फूल

गुलाब बहुत से लोगों का मनपसंद फूल होता है. इसे घरों में आसानी से लगाया जा सकता है. इसको लगाने से घर की सुंदरता में 4 चाँद लग जाते है और यह काफी अच्छा महकता है.