क्रिसमस खत्म हो गया है और अब लोग न्यू ईयर प्लान करने की तैयारी में लगे हुए है, लोग अक्सर एक दूसरे से यही पूछने लग जाते हैं कि न्यू ईयर का क्या प्लान है? अगर आप भी अपने दोस्तों से यही सब पूछ रहे हैं, तो उनसे पूछने की बजाए, उन्हें इन जगहों के बारे में बताइए जहां आप कम पैसो में मजे से घूम सकते हैं और अपने New Year को यादगार बना सकते हैं. आइए देखते हैं वे कौन सी शानदार जगह है.
अगर आप गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो इससे अच्छी और कोई बात क्या होगी ? यहां की नाइटलाइफ़ का मजा ही अलग होता हैं. अगर आप भी कुछ ऐसी ही मजेदार जगह देख रहे हैं , तो आपको न्यू ईयर के लिए गोवा प्लान करना चाहिए. यहां घूमने का प्रति व्यक्ति कीमत 5 हजार से 7 हजार पड़ेगी, और यह एक दम पैसा वसूल जगह है.
अगर आप न्यू ईयर बाहर मनाना चाहते हैं तो कसोल, हिमाचल प्रदेश एक बहुत अच्छा आपॅशन हो सकता है. यहां के पहाड़ों की खूबसरती लोगों को वहां कुछ और दिन रुकने पर मजबूर कर देती है. यहां घूमने का खर्चा 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ता है.
समुद्र तटों पर बाइक चलाने से लेकर रूफटॉप कैफे में घूमने तक, पांडिचेरी में करने के लिए बहुत सी चीजें इसे एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती हैं. आप अपना न्यू ईयर यहां के लिए भी प्लान कर सकते हैं. यहां जाने का एक आदमी का खर्चा लगभग 3 हजार से 5 हजार के आसपास पड़ेगा.
जयपुर अपने राजसी महलों और किलों के लिए बहुत फेमस है. आप अपना न्यू ईयर यहां भी मना सकते हैं. जयपुर ट्रिप आपको प्रति व्यक्ति 6 हजार से 8 हजार के बीच तक में पड़ेगी.
कहीं, घूमने जाने की बात हो और मनाली का जिक्र न हो, ऐसे कैसे हो सकता है! मनाली के पहाड़ों पर डीजे नाइट करने का एक अलग ही मजा है. यहां पर पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग करते हुए आप मनाली के मजे ले सकते हैं. मनाली ट्रिप प्रति व्यक्ति 4 हजार से 5 हजार के बीच आपको पड़ेगा.
उदयपुर एक बहुत ही सुंदर जगह है. अपनी फैमिली के साथ यहां पर न्यू ईयर मनाना एक बैस्ट आपॅशन हो सकता है. यहां एक लोगों का खर्चा 6 हजार से 8 हजार के बीच में आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़