Morbi Accident Photos: गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक केबल पुल गिर गया जिसमें तक़रीबन 143 लोगों की जान चली गई है. हादसे में 70 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. पुल टूटने के बाद राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया. अब तक 177 लोगों को बचाया गया है.
बचाव काम के लिए मौक़े पर पुलिस, फोर्स, नौसेना, NDRF की टीम को लगाया गया है. हादसे में अभी भी 50 लोग लापता बताए जाते हैं.
मोरबी का ब्रिज हाल ही में मरम्मत के बाद चालू किया गया था. इसके बाद यहां लोगों को जाने की इजाज़त दी गई थी. लेकिन रविवार की शाम को मच्छु नदी पर बना पुल अचानक टूट गया.
हादसे के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे और ज़ख़्मियों से मुलाक़ात की. हादसे की जांच के लिए SIT की पांच लोगों की समिति का गठन किया गया है.
मोरबी सिविल अस्पताल में दूसरी जगहों के कम से कम 40 डॉक्टरों को बुलाया गया है ताकि ज़ख़्मियों का वक़्त पर इलाज हो सके.
हादसे पर पीएम मोदी ने अफसोस का इज़हार किया है. उन्होंने अहमदाबाद में होने वाले रोड शो को रद्द कर दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मोरबी हादसे में जान गवांने वालों को 2-2 लाख रुपये जबकि ज़ख़्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया.
हादसे में जिनके परिजन लापता हैं उनकी जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर 02822 243300 हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़