Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1418736
photoDetails0hindi

Morabi Bridge Collaps: नदी में अचानक गिरे सैकड़ों लोग, देखें मोरबी हादसे के Photos

Morbi Accident Photos: गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक केबल पुल गिर गया जिसमें तक़रीबन 143 लोगों की जान चली गई है. हादसे में 70 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. पुल टूटने के बाद राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया. अब तक 177 लोगों को बचाया गया है.

Morabi Bridge Collaps

1/6
Morabi Bridge Collaps

बचाव काम के लिए मौक़े पर पुलिस, फोर्स, नौसेना, NDRF की टीम को लगाया गया है. हादसे में अभी भी 50 लोग लापता बताए जाते हैं.

Morabi Bridge Collaps

2/6
Morabi Bridge Collaps

मोरबी का ब्रिज हाल ही में मरम्मत के बाद चालू किया गया था. इसके बाद यहां लोगों को जाने की इजाज़त दी गई थी. लेकिन रविवार की शाम को मच्छु नदी पर बना पुल अचानक टूट गया. 

Morabi Bridge Collaps

3/6
Morabi Bridge Collaps

हादसे के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अस्पताल पहुंचे और ज़ख़्मियों से मुलाक़ात की. हादसे की जांच के लिए SIT की पांच लोगों की समिति का गठन किया गया है.

Morabi Bridge Collaps

4/6
Morabi Bridge Collaps

मोरबी सिविल अस्पताल में दूसरी जगहों के कम से कम 40 डॉक्टरों को बुलाया गया है ताकि ज़ख़्मियों का वक़्त पर इलाज हो सके. 

 

Morabi Bridge Collaps

5/6
Morabi Bridge Collaps

हादसे पर पीएम मोदी ने अफसोस का इज़हार किया है. उन्होंने अहमदाबाद में होने वाले रोड शो को रद्द कर दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मोरबी हादसे में जान गवांने वालों को 2-2 लाख रुपये जबकि ज़ख़्मियों को 50-50 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया. 

Morabi Bridge Collaps

6/6
Morabi Bridge Collaps

हादसे में जिनके परिजन लापता हैं उनकी जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर 02822 243300 हैं.