Earth Observation Satellite: 16 अगस्त 2024 की सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में ISRO ने अंतरिक्ष में SSLV-D3/EOS-08 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. ये SSLV की तीसरी और आखिरी डेवलपमेंटल फ्लाइट लॉन्च है.
ISRO ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. इसरो ने SSLV-D3 रॉकेट की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. इसके मदद से नया अर्थ ऑब्लजर्वेशन सैटेलाइट EOS-8 भी छोड़ा गया है, जो कि आपदाओं के वक्त अलर्ट देगा.
16 अगस्त 2024 की सुबह 9.17 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3/EOS-08 की सफल लॉन्चिंग हुई.
ये मिशन की तीसरी और आखिरी डेवलपमेंटल फ्लाइट लॉन्च है. इस साल का SSLV-D3/EOS-08 मिशन इसरो का तीसरा मिशन है, इसके साथ SSLV विकास परियोजना पूरी हुई.
वहीं इसके साथ एक छोटा पैसेंजर सैटेलाइट SR-O-DEMOSAT भी लॉन्च किया गया है. धरती से 475 किलोमिटर की ऊंचाई पर इन दोनों सैटेलाइट्स को एक सरक्योलर ऑर्बिट पर तैनात किया गया है.
इसकी मिशन आयु एक साल की है. वहीं इसका मास 17.5 किलोग्राम के करीब है. साथ ही इसका ये 40 वाट्स की एनर्जी पैसा करता है.
लॉन्चिंग के बाद ISRO प्रमुख एस सोमनाथ कहते हैं,"SSLV की तीसरी विकासात्मक उड़ान SSLV-D3/EOS-08 सफलतापूर्वक पूरी हो गई है...."
आपको बता दें इससे पहले जनवरी में ISRO ने PSLV-C58/Exposat और GSLV-F14/INSAT-3DS की सफल लॉन्चिंग की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़