Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2386452
photoDetails0hindi

ISRO ने क्यों की नई सैटेलाइट की लॉन्चिंग? एक साल में ये है तीसरा प्रॉजेक्ट

Earth Observation Satellite: 16 अगस्त 2024 की सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में ISRO ने अंतरिक्ष में SSLV-D3/EOS-08 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. ये SSLV की तीसरी और आखिरी डेवलपमेंटल फ्लाइट लॉन्च है.

 

1/7

ISRO ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. इसरो ने SSLV-D3 रॉकेट की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. इसके मदद से नया अर्थ ऑब्लजर्वेशन सैटेलाइट EOS-8 भी छोड़ा गया है, जो कि आपदाओं के वक्त अलर्ट देगा.

 

2/7

16 अगस्त 2024 की सुबह 9.17 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3/EOS-08 की सफल लॉन्चिंग हुई. 

 

3/7

ये मिशन की तीसरी और आखिरी डेवलपमेंटल फ्लाइट लॉन्च है. इस साल का SSLV-D3/EOS-08 मिशन इसरो का तीसरा मिशन है, इसके साथ SSLV विकास परियोजना पूरी हुई. 

 

4/7

वहीं इसके साथ एक छोटा पैसेंजर सैटेलाइट SR-O-DEMOSAT भी लॉन्च किया गया है. धरती से 475 किलोमिटर की ऊंचाई पर इन दोनों सैटेलाइट्स को एक सरक्योलर ऑर्बिट पर तैनात किया गया है.

 

5/7

इसकी मिशन आयु एक साल की है. वहीं इसका मास 17.5 किलोग्राम के करीब है. साथ ही इसका ये 40 वाट्स की एनर्जी पैसा करता है. 

 

6/7

लॉन्चिंग के बाद ISRO प्रमुख एस सोमनाथ कहते हैं,"SSLV की तीसरी विकासात्मक उड़ान SSLV-D3/EOS-08 सफलतापूर्वक पूरी हो गई है...."

 

7/7

आपको बता दें इससे पहले जनवरी में ISRO ने PSLV-C58/Exposat और GSLV-F14/INSAT-3DS की सफल लॉन्चिंग की थी.