Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2000869
photoDetails0hindi

स्टील के बर्तन पर लगे ज़ंग से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खेंस्टील के बर्तन पर लगे ज़ंग से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खें

अक्सर घर के बर्तनों में जंग लग जाती है. जिसे हटाने में बहुत मेहनत लगती है. आज हम आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्स लेकर आएं है. जिन्हें अपनाकर बर्तन चमक जाएंगे.

 

1/6

जंग लगे हुए बर्तन पर प्याज को घिसे और उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. उसके बाद उसे धो लें. ऐसा करने से बर्तन साफ हो जाते हैं.

 

2/6

बेकिंग सोडा बहुत अच्छा होता है. इससे जंग आसानी से साफ हो जाता है. बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर उसे बर्तन पर रगड़े और करीब 20 मिनट तक उसे छोड़ दें. ऐसा करने से जंग साफ हो जाती है.

 

3/6

जंग लगे हुए बर्तन पर नारियल का तेल लगाएं और उसे करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से जंग साफ हो जाता है.

 

4/6

नींबू में नमक को मिलाकर बर्तन में लगे जंग को आसानी से साफ किया जा सकता है.

 

5/6

बर्तन में लगे जंग से हैं परेशान तो सिरके का उपयोग करें. ऐसा करने से जंग हट जाता है.

 

6/6

नींबू और इनो की मदद से बर्तन में लगे हुए जंग को आसानी से छुड़ाया जा सकता है.