Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1970863
photoDetails0hindi

ऑफिस में आ रही नींद से हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे

अक्सर ऐसा होता है की कई लोगों को रात में नींद नहीं आती है. उन्हें दिन में नींद ज्यादा आती है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आपको दिन में नींद नहीं आएगी.

 

अच्छा खान-पान

1/5
अच्छा खान-पान

नींद हमेशा थकान से नहीं आती है. कभी-कभी अच्छे ख़ान-पान के ना होने की वजह से भी आती है. इसलिए अपने खाने में कुछ अच्छी संतुलित चीजें शामिल करें, जैसे हरी सब्जियां, सलाद, दाल आदि.

 

नींद

2/5
नींद

लोगों को दिन में नींद आने का एक कारण ये भी हो सकता है कि वे रात को देर से सोते हैं. यह गलत है रात को समय पर सोएं और सुबह समय पर उठें.

नींद पूरी करने के फायदे

3/5
नींद पूरी करने के फायदे

जब आपकी नींद पूरी होगी, तो आप दिन भर ऐक्टिव रहेंगे और तनाव से भी दूर रहने में मदद मिलेगी.

कॉफी

4/5
कॉफी

अगर आपको काम के दौरान नींद आती है, तो आप कॉफी का सेवन कर लें. ऐसा करने से आपकी नींद भाग जाएगी.

झपकी लें

5/5
झपकी लें

काम करते समय बीच में एक छोटा सा पॉवर नैप ले लेने से काम करने की फुर्ती बढ़ जाती है और काम में मन लगने लगता है.