Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1311415
photoDetails0hindi

Elli Avram की फोटोज ने बढ़ाई दिलों की धड़कने; लोग बोले इनके सामने सभी एक्ट्रेस फेल

Elli Avram Photos: एली अवराम इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने तस्वीरों से लोगो के दिलों की धड़कने बढ़ाती रहती हैं. एली कई बॉलिवुड फिल्म भी कर चुकी हैं. वह अकसर अपने लुक्स और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर कहर ढ़हाती रहती हैं. आज हम आपको एली की ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जो खूब वायरल हुईं.

1/7

एली अवराम इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं वह नए-नए फोटोशूट करा कर अपने अकाउंट को अपडेट रखती हैं.

2/7

उनके इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं और वह 600 से ज्यादा लोगों को फॉलो करती हैं.

3/7

एली अवराम काफी फिट हैं और वह खुद को हेल्दी रखने के लिए रोजाना जिम और प्रोपर डाइट लेती हैं.

4/7

एली मुंबई में ही रहती हैं उन्होंने अपने पहली फिल्म किस-किसको प्यार करूं की थी.

5/7

एक्ट्रेस 2013 में रियालिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आई थीं. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म कोई जाने ना में एक गाना किया था

6/7

आपको बता दें एली 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिनमें कई काफी हिट भी हुईं थीं. इसके अलावा वह कई रियालिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.

7/7

आपकी बता दें एली भारतीय फिलमों के अलावा स्कीडिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.