Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2020115
photoDetails0hindi

फ्रीजर में बर्फ जमने से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके

फ्रिज आज-कल हर किसी के घर में होता है. फ्रिज का इस्तेमाल खाने को सही रखने के लिए और बर्फ जमाने के लिए किया जाता है. ऐसे में अधिकतर बर्फ ज्यादा जम जाती है. जिससे बहुत सी दिक्कतें होने लगती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है.

 

1/6

अधिकतर नमी के कारण फ्रीजर में बर्फ जमने लगती है. ऐसे में बार-बार फ्रिज खोलने से बचें. क्योंकि फ्रिज में अगर हवा जाएगी तो यह समस्या बढ़ सकती है.

 

2/6

अक्सर फ्रिज में बर्फ ज्यादा जम जाती है. ऐसे में आप अपनी फ्रिज का टेंपरेचर सही करें. फ्रिज का टेंपरेचर 18 फेहरनहाइट से ऊपर ना रखें.

 

3/6

अपनी फ्रिज में अच्छे से और भरकर समान रखें. ऐसा करने से नमी नहीं बनेगी और ज्यादा बर्फ भी नहीं जमेगी.

 

4/6

रोजाना फ्रीजर की अच्छे से सफाई करने से फ्रीजर में बर्फ नहीं जमती है और फ्रिज भी साफ रहती है.

 

5/6

फ्रिज में पीछे लगें कंडेंसर कॉइल को भी साफ करते रहें क्योंकि इसकी मदद से ही फ्रिज ठंडा होता है. इसके ज्यादा गंदा होने पर यह बर्फ से ढक जाते हैं.

 

6/6

अगर आपका फ्रिज ढंग से काम नहीं कर रहा है तो इसका एक कारण कंडेंसर कॉइल का गंदा होना भी हो सकता है. इसलिए कॉइल को नियमित रूप से साफ करें.