Pakistan petrol shortage: पाकिस्तान में पेट्रोल की भारी किल्लत है. लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से ठप हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार देश के पास कुछ दिनों का ही पेट्रोल बाकी रह गया है.
Trending Photos
Pakistan petrol shortage: पाकिस्तान में पेट्रोल की भारी शॉर्टेज हो गई है. देश के कई शहरों में लोगों को पेट्रोल लेने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने सप्लाई को कम कर दिया है. पाकिस्तान के पंजाब में पेट्रोल की कमी के कारण कई पंप बंद पड़े हैं. कुछ जगहों पर पेट्रोल स्टेशन खुले हुए हैं जिसकी वजह से लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है.
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान इस दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहा है. सरकार के पास आयात के लिए पैसा नहीं है. वहीं पाक स्टेट बैंक ने भी चेक देने से इंकार कर दिया है. जिसकी वजह से दूसरे देशों ने पाक को तेल देना बंद कर दिया है. हालांकि सरकार इसको नकारती नजर आ रही है. पाकिस्तान हुकूमत का कहना है कि देश के पास पेट्रोल अच्छी मात्रा में है. लेकिन पेट्रोल पंप के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें सरकार की पोल खोलती दिख रही हैं.
—(@MeghUpdates) February 5, 2023
पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने इस बात से इनकार किया कि पेट्रोल की कमी है और कहा कि पाकिस्तान के पास अगले 20 दिनों तक चलने के लिए पर्याप्त ईंधन है. इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की थी कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पाकिस्तान रुपये (पीकेआर) 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी.
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान इस वक्त एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश के रुपया गिर चुका है, भयंकर मंदी और एनर्जी सप्लाई की कमी है. फिलहाल आईएमएफ से से पाक को फंड मिलने की उम्मीद है. लेकिन वह भी क्लियर होती नजर नहीं आ रही है. आईएमएफ के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखने के इच्छुक हैं, लेकिन देश को पहले उन बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना चाहिए जो आईएमएफ ने आगे रखी हैं.
पाकिस्तान कई देशों के कर्ज के तले भी डूबा हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ यूएई पहुंचे थे जहां से उन्होंने बड़ी मात्रा में लोन लिया था. जिसके बाद उन्होंने एक बयान में कहा था कि उन्हें अब पैसा मांगने में भी शर्म आती है.
See the state of #PakistanEconomy wherein @CMShehbaz is moving around world over with a begging bowl for raising loans. On other hand it refuses to stop funding terrorist org and is permitting it's soil to be used for plotting terror against South Asian Super Power #India pic.twitter.com/JrfY8HX7oJ
— Oscar Cook (@OscarCo9559098) January 23, 2023