Odisha Train Accident: ओडिशा भीषण ट्रेन हादसे के बाद; कई ट्रेनें रद्द और कईयों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1722243

Odisha Train Accident: ओडिशा भीषण ट्रेन हादसे के बाद; कई ट्रेनें रद्द और कईयों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमण्डल एक्सप्रेसके भीषण हादसें में लगभग 207 लोगों की जान जाने की खबर है तो वहीं पर घायलों की संख्यां 900 बताई जा रही है.इस भीषण घटने पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है.

 

Odisha Train Accident: ओडिशा भीषण ट्रेन हादसे के बाद; कई ट्रेनें रद्द और कईयों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमण्डल एक्सप्रेसज ( Coromandel Express ) जो हावड़ा से चेन्नई जा रही थी एख मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें कई लोगों को मरने की खबर है. ये घटना शुक्रवार रात को हुई है. ये भीषण हादसा बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई है. इस हादसे में सुबह तक खबर मिलने पर लगभग 207 लोगों  की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. मरने की वालों संख्यां में और इजाफा हो सकता है. 

ये घटना जानकारी के मुताबिक तीन ट्रेनों के  टक्कर की वजह ये हादसा पेश आया है. बचाव राहत के लिए घटना  स्थल पर एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है. और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आपको बता दें कि इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. देश के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने इस भीषण ट्रेन हादसे पर शोक जताया है. 

जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है जिसमें मृतक के परिजनों को 10-10 लाख जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है. 

इस भीषण हादसा के बाद जिन ट्रेनों को रद्द  और डायवर्ट किया गया है. इनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

इन तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है
रद्द होने वाले में ये तीन ट्रेनें हैं जिन्हें रद्द कर दिया गया है.  12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस और 18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस तथा 08012 पुरी-भंजापुर स्पेशल.

इन 9  ट्रेनों को डायवर्ट किया है
भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने इन 9  ट्रेनों को डायवर्ट किया है जिसमें , 03229 पुरी-पटना स्पेशल वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी औऱ 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी तथा गाड़ी संख्यां 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वाया जाखपुरा-जरोली रूट से ही चलेगी एंव ट्रेन नम्बर 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ये भी वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी.

12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी और गाड़ी संख्यां 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी.

ट्रेन नम्बर 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से ही चलेगी तथा 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी औऱ 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस वाया रानीताल-जारोली रूट से चलेगी.

इन 6 ट्रेनों को है पार्शियल कैंसिल 
भारतीय रेलवे ने इन 6 ट्रेनों को पार्शियल कैंसिल किया है जिसमें गाड़ी संख्यां 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 02.06.2023 को खुर्दा रोड से बैतरणी रोड तक चलेगी औरबैतरणी रोड से खड़गपुर तक रद्द रहेगी. एंव
ट्रेन नम्बर 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 03.06.2023 को खड़गपुर से बैतरणी रोड से खुर्दा रोड तक चलेगी और खड़गपुर से बैतरणी रोड तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्यां 12892 भुवनेश्वर-बंगिरिपोसी एक्सप्रेस 02.06.2023 को भुवनेश्वर से जाजपुर केओन्झार रोड तक चलेगी और जाजपुर के रोड से बंगीरिपोसी तक रद्द रहेगी.

12891 बंगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 03.06.2023 को बांगिरिपोसी से जाजपुर केओन्झार रोड से भुवनेश्वर के लिए चलेगी और बांगिरिपोसी से जाजपुर के रोड तक रद्द रहेगी और गाड़ी नम्बर 08412 भुवनेश्वर-बालासोर मेमू भुवनेश्वर से 02.06.2023 को जेनापुर तक चलेगी और जेनापुर से बालासोर तक रद्द रहेगी तथा 18411 बालासोर-भुवनेश्वर मेमू 03.06.2023 को बालासोर भुवनेश्वर के बजाय जेनापुर से भुवनेश्वर के लिए ही  चलेगी.

Trending news