NIA Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने भारत के कई जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान एजेंसी ने PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एजेंसी ने PFI के दिल्ली प्रमुख को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 105 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. वहीं दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.
NIA और प्रवर्तन निदेशालय (ED) 11 राज्यों में छापेमारी कर रही है. मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर की भी तलाशी ली गई है. सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों एजेंसियों ने पीएफआई के 100 से ज्यादा नेताओं को हिरासत में लिया है.
एनआईए के सूत्रों ने कहा, "कर्नाटक में 20, तमिलनाडु में 10, पुडुचेरी में 3, राजस्थान में 2, आंध्र प्रदेश में 5, असम में 9, महाराष्ट्र में 20, मध्य प्रदेश में 4, उत्तर प्रदेश से 8, दिल्ली में 3 और केरल में 22 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
छापेमारी के विरोध में पीएफआई कार्यकर्ता धरना दे रहे थे. अभी तक किसी भी एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. सूत्रों ने कहा, "कई मामलों में पाया गया कि वे कराटे शिविर के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग दे रहे हैं. वे कथित तौर पर गजवा-ए-हिंद चला रहे हैं. हमें पता चला है कि पीएफआई को दान और अन्य विदेशी धन प्राप्त होता था, जिसे बाद में संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था."
यह भी पढ़ें: PFI के ठिकानों पर ED और NIA की छापेमारी, सर्च आपरेशन में कई लोगों की हुई गिरफ्तारी
एजेंसियों ने छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है जबकि एनआईए पीएफआई नेताओं से आतंकवाद से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एएनआई और ईडी ने केरल के मनजेरी में मौजूद पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि पूरे देश के 10 राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है और तकरीबन 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
केरल के मलापुरम जिला और पीएफआई के ऑफिस में भी छापेमारी की गई है. पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने यहां छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.