Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा आते ही छाए, फाइनल में बनाई जगह; पाकिस्तानी दोस्त ने भी किया कमाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2371099

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा आते ही छाए, फाइनल में बनाई जगह; पाकिस्तानी दोस्त ने भी किया कमाल

Neerja Chopra Qualified Final in Paris olympics 2024 : भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक के फाइनल में एंट्री कर लिया है. नीरज के पाकिस्तानी दोस्त ने भी भाला फेंक प्रतियोगित के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा आते ही छाए, फाइनल में बनाई जगह; पाकिस्तानी दोस्त ने भी किया कमाल

Paris Olympics 2024: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में फिर से भारत का झंडा लहरा दिया है. उन्होंने जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक के फाइनल में एंट्री कर लिया है. मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले कोशिश में सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर के साथ ओलंपिक मेंस भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए. खास बात यह है कि नीरज के पाकिस्तानी दोस्त अरशद नदीम ने भी भाला फेंक प्रतियोगित के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 

किशोर जेना मेंस भाला फेंक के फाइनल से चूके
टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन की तरह, 26 साल के एथलीट ने अपने शुरुआती थ्रो में ही 84 मीटर के स्वचालित क्वालीफाइंग अंक को पार कर लिया. वहीं, दूसरे भारतीय एथलीट में किशोर जेना, 80.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बाद 12 सदस्यीय फाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है.

जेना क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में नौवें स्थान पर रहे और पदक दौर में आगे बढ़ने में असफल रहे. किशोर का 80.73 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास उन्हें नौवां स्थान ही दिला सका. ग्रुप ए से सिर्फ चार प्रतियोगी पदक दौर तक पहुंचने में सफल हुए हैं. 

अरशद नदीम फाइनल के लिए किया  क्वालीफाई 
मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पाकिस्तान के स्टार जैवलियन अरशद नदीम ने भी 86.59 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस की भाला फेंक स्पर्धा दो राउंड में आयोजित की गई. पहला क्वालिफिकेशन राउंड हुआ और इसके बाद आखिर में मेडल राउंड. पेरिस खेलों में मेंस कैटेगरी में करीब 32 भाला फेंक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.  

Trending news