'गोली मारों' का नारे देने वाले मंत्री का कटा पत्ता, मोदी सरकार 3.0 में नहीं मिली जगह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2285752

'गोली मारों' का नारे देने वाले मंत्री का कटा पत्ता, मोदी सरकार 3.0 में नहीं मिली जगह

Anurag Thakur News: अनुराग ठाकुर मोदी सरकार 2.0 में वित्त राज्य मंत्री थे और बाद में उन्हें खेल और सूचना प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय दिया गया, लेकिन इस बार उनको मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

'गोली मारों' का नारे देने वाले मंत्री का कटा पत्ता,  मोदी सरकार 3.0 में नहीं मिली जगह

Anurag Thakur News: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को लगातार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने एनडीए के संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की है. यह बैठक पीएम आवास में हुआ है. मोदी सरकार 3.0 के नए मंत्रियों में अब तक जो नाम सामने आए है. उनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निर्मला सीतारमण जैसे कई दूसरे दिग्गजों के नाम शामिल हैं, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पत्ता कट गया है. 

मोदी सरकार में थे वित्त मंत्री
अनुराग ठाकुर मोदी सरकार 2.0 में वित्त राज्य मंत्री थे और बाद में उन्हें खेल और सूचना प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय दिया गया, लेकिन इस बार उनको मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. जराए का कहना है कि कुछ वक्त बाद जब बीजेपी को नया चीफ मिलेगा तो उसके बाद अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

जेपी नड्डी की वजह से कटा पत्ता
वहीं, राजनीतिक जानकार का कहना है कि बीजेपी चीफ जेपी नड्डा मोदी कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं, इसी वजह से अनुराग ठाकुर का पत्ता कटा है. क्योंकि जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से आते हैं और अनुराग ठाकुर भी उसी राज्य से आते हैं. वहीं, जेपी नड्डा का कार्यकल इसी महीने खत्म हो रहा है. उनकी जगह जल्द ही नए अध्यक्ष का इलेक्शन होगा. ऐसे में उम्मीद किया जा रहा है कि बीजेपी को नए अध्यक्ष मिलते ही, उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. 

साल 2014 से लेकर 2019 तक जब जेपी नड्डा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे, तो उस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संगठन के लिए काम कर रहे थे. उसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी चीफ बने, तो उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा और फिर अनुराग ठाकुर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. इस चुनाव में  अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा से एक बार फिर बड़े अंतर से इलेक्शन जीतकर संसद पहुंचे हैं. 

Trending news