Shiv Shakti Point: मौलाना सैफ को 'शिवशक्ति' नाम पर इसलिए है ऐतराज, चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट को मिला ये नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1842343

Shiv Shakti Point: मौलाना सैफ को 'शिवशक्ति' नाम पर इसलिए है ऐतराज, चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट को मिला ये नाम

Shiv Shakti point Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने पर भारत ने इतिहास रच दिया. जिस साउथ पोलर पर चंद्रयान-3 उतरा उसे पीएम मोदी ने 'शिवशक्ति' नाम दिया है. इस पर मौलाना सैफ ने सवाल उठाए हैं.

Shiv Shakti Point: मौलाना सैफ को 'शिवशक्ति' नाम पर इसलिए है ऐतराज, चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट को मिला ये नाम

Chandrayaan-3 Shiv Shakti point: 23 अगस्त को भारत ने इतिहास रच दिया. इस दिन भारत का चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोलर पर उतरा. इस तरह से साउथ पोलर पर लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. जबकि चांद पर पहुंचने के मामले में भारत चौथा देश बन गया है. जिस जगह पर भारत का चंद्रयान-3 उतरा उसे भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 'शिवशक्ति' नाम रखा. इस पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या बोले मौलाना सैफ?

मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने साउथ पोलर को 'शिवशक्ति' कहे जाने पर कहा कि "हमारे मुल्क के साइंटिस्टों ने और इंडियन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने जो कामयाबी हासिल की है, ये कामयाबी मुल्क की कामयाबी है. इसको इस तरह से कहना सही नहीं है. इसका नाम हिंदुस्तान होना चाहिए. जहां विक्रम लैंडर लैंड किया, उसका नाम भारत रखना चाहिए था. हिंदुस्तान रखते, इंडिया रखते. ये मुनासिब होता."

यह भी पढ़ें: स्कूल में मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का क्या है पूरा सच, शॉर्ट में पढ़ें

इसरो पहुंचे पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी ब्रिक्स देशों की मीटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे. वहां से वह भारत आए. वह दिल्ली आने के बजाए सीधे बेंगलुरू पहुंचे. यहां उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए 23 अगस्त को 'नेशनल स्पेस डे' के तौर पर मनाने का ऐलान किया. 

यादगार है लम्हा

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि "हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया. मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन, वो एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ. उस वक्त जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वो सीन कौन भूल सकता है. कुछ यादें अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया.”

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news