मनीष सिसोदिया ने फिर लिखा लेटर, कहा- "चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1702068

मनीष सिसोदिया ने फिर लिखा लेटर, कहा- "चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा"

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर जेल से लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने फिर से चौथी पास राजा वाला मामला उठाया है. सिसोदिया ने इस बार केंद्र सरकार एक कविता के रूप में खत लिखकर हमला बोला है. पढ़िए पूरी खबर

मनीष सिसोदिया ने फिर लिखा लेटर, कहा- "चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा"

Manish Sisodia Letter: दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED की तरफ से दाखिल चार्चशीट पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले 10 मई को राउज एवेन्यु कोर्ट में मामले की सुनवाई 19 मई तक टल गई थी. सुनवाई से पहले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल से एक और चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने फिर से 'चौथी पास राजा' वाला मामला उछालते हुए कहा,"... चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा."

अगर, हर गरीब को मिनी किताब तो
नफरत की आंधी कौन फैलाएगा
सबके हाथों को मिल गया काम
तो सड़कों पर तलवार कौन लहराएगा
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ
तो इनका Whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को
कोई कैसे, कौमी नफरत के गाया जाल में फंसाएगा
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा 
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा
अगर गरीब को गिली कलम की ताकत
तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा
अगर पढ़ गया एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शेखनाद 
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा हिल जाएगा.

fallback

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इससे पहले भी जेल से पत्र लिखा है. अपने पहले पत्र में भी मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. साथ ही सरकार सरकार की कमजोरियों पर निशाना साधा था. ठीक वैसा ही सिसोदिया ने अपने हालिया पत्र में किया है. उन्होंने सरकार को शिक्षा, रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर घेरा है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news