Bengaluru Molestation: सुनसान गली में अकेली औरत, शख्स ने किया किस; पकड़ा गया आरोपी करता है ये काम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2369594

Bengaluru Molestation: सुनसान गली में अकेली औरत, शख्स ने किया किस; पकड़ा गया आरोपी करता है ये काम

Bengaluru Molestation News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स ने पतली गली में एक अकेली औरत के साथ छोड़छाड़ की. अब उस शख्स को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. शख्स कैब ड्राइवर है.

 

Bengaluru Molestation: सुनसान गली में अकेली औरत, शख्स ने किया किस; पकड़ा गया आरोपी करता है ये काम

Bengaluru Molestation News: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला सुबह की सैर पर जाने के लिए अपनी सहेली का इंतजार कर रही थी, तभी उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई. जिस शख्स ने औरत के साथ छोड़छाड़ की उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शख्स ने औरत के साथ छेड़छाड़ की. शख्स ने 2 अगस्त 5 बजे के करीब औरत से छेड़छाड़ की. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

औरत को पीछे से पकड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि औरत अपने घर के बाहर खड़ी अपनी सेहली का इंतजार कर रही है. इतने में अचानक एक आदमी आता है और उसे पीछे से पकड़ता है. उसे बाहों में लेकर उसके साथ छेड़छाड़ करता है. औरत मदद के लिए चिल्लाती है और वहां से भागने की कोशिश करती है, लेकिन वह शक्स उसे पकड़ लेता है. औरत अपने आपको को छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन वह नाकाम रहती है. लेकिन जब औरत मदद के लिए चिल्लाती है, तो वह शख्स वहां से भाग जाता है.

पुलिस ने दिया बयान
सीसीटीवी फुटेज की बिना पर पुलिस ने पीड़िता को तलाशा और उससे कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं. सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि "मॉर्निंग वाक पर जाने के लिए औरत अपने पड़ोसी के घर के बाहर पतली गली में अपनी सहेली का इंतजार कर रही थी, तभी ये घटना घटी. इतने में एक नामालूम शख्स वहां आया और उसे पकड़ लिया, इसके बाद उसके साथ छोड़छाड़ की. जैसे ही औरत चीखी, वह शख्स वहां से फरार हो गया."

हिरासत में मुल्जिम
औरत ने जब शिकायत की तब नामालूम शख्स के खिलाफ 4 अगस्त को केस दर्ज किया गया. डीसीपी लोकेश जगलासर ने कहा कि "इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है, हमने सोमवार को मुल्जिम को हिरासत में  लिया है. जांच में पता चला है कि एक टैक्सी ड्राइवर उस पतली गली से एक कंपनी के मुलाजिमों को ऑफिस तक ले जाता था. वहां औरत को देखकर उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. मामले की जांच जारी है."

सेफ नहीं बेंगलुरु
इस मामले पर महिला कार्यकर्ता वृंदा अडिगे ने कहा कि भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में बेंगलुरु और कर्नाटक हमेशा से ही अपनी सुरक्षा के लिए जाना जाता है. लेकिन, बेंगलुरु में जो भयावह घटना सामने आई, उसे देखकर यकीनन कह सकते हैं कि हम उतने सुरक्षित नहीं हैं जितना हम सोचते थे. यह चौंकाने वाली बात है कि सुबह की सैर के दौरान एक महिला के साथ ऐसा हुआ.

Trending news