Lok Sabha Chunav Final Result 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2280103

Lok Sabha Chunav Final Result 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीट

Lok Sabha Chunav Final Result 2024: लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं और एनडीए सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी ने 240 सीट हासिल की हैं वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं.

Lok Sabha Chunav Final Result 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीट

Lok Sabha Chunav Final Result 2024: भारत इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए आखिरी नतीजों का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 240 और कांग्रेस को 99 सीट मिली है. बता दें, लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीट के लिए मतगणना हुई. 

आज सुबह जारी किए गए नतीजे

बुधवार को जारी किए गए आखिरी नतीजों के मुताबिक एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि, तीन हिन्दी भाषी राज्यों में भाजपा को बड़ी संख्या सीटों का नुकसान हुआ है. भाजपा के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 240 सीट जीत पाई जो कि बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम है. ऐसे में भाजपा को सरकार बनाने के लिए एनडीए में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है. 

पिछली बार के कुछ ऐसे थी नतीजे

साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने 303 और साल 2014 के चुनावों में 282 सीट जीती थीं. एनडीए में प्रमुख सहयोगी एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्र प्रदेश में 16 और नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) ने बिहार में 12 सीट पर जीत हासिल की हैं. 

विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस ने साल 2019 की 52 सीटें हासिल की थीं. जिसकी तुलना में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. पार्टी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. राजस्थान और हरियाणा में कांग्रेस के पहले से बेहतर प्रदर्शन के कारण इन राज्यों में भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में 37 सीट जीतकर ‘इंडिया’ को मजबूत स्थिति में ला दिया है, जबकि विपक्षी गठबंधन के एक अन्य प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में 29 सीट जीती हैं, जो साल 2019 की 22 सीट की तुलना में ज्यादा है.

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य में 18 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार 12 पर ही जीत हासिल कर पाई है. नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को उतनी भारी जीत नहीं मिली जिसकी उसे उम्मीद थी और जैसा कि अलग-अलग एग्जिट पोल अंदाजा लगा रहे थे.

यहां देखें पूरी लिस्ट

भाजपा - 240
कांग्रेस - 99
समाजवादी पार्टी - 37
तृणमूल कांग्रेस - 29
द्रमुक - 22
तेदेपा - 16
जद(यू) - 12
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) - 9
राकांपा (शरद पवार) 7, 1 पर आगे
शिवसेना - 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) - 5
वाईएसआरसीपी - 4
राजद - 4
माकपा - 4
भारतीय संघ मुस्लिम लीग - 3
आप - 3
झारखंड मुक्ति मोर्चा - 3
जनसेना पार्टी - 2
माकपा (माले) (एल) - 2
जद(एस) - 2
विदुथलाई चिरुथैगल काची - 2
माकपा - 2
रालोद - 2
नेशनल कॉन्फ्रेंस - 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल - 1
असम गण परिषद - 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) - 1
केरल कांग्रेस - 1
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी - 1
एनसीपी - 1
लोगों की आवाज़ पार्टी - 1
ज़ोराम पीपुल्स मूवमेंट - 1
शिरोमणि अकाली दल - 1
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - 1
भारत आदिवासी पार्टी - 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा - 1
मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम - 1
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) - 1
अपना दल (सोनीलाल) - 1
आजसू पार्टी - 1
एआईएमआईएम - 1
स्वतंत्र - 7

Trending news