UP By-election 2024 Result Live: यूपी में भाजपा की जय-जयकार; इन सीटों पर दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2526194

UP By-election 2024 Result Live: यूपी में भाजपा की जय-जयकार; इन सीटों पर दर्ज की जीत

UP Assembly by-Election Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा दिन है. आज 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यह नतीजे तय करेंगे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता का मूड क्या होगा? उत्त्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. आज इसके नतीजे आ रहे हैं.

UP By-election 2024 Result Live: यूपी में भाजपा की जय-जयकार; इन सीटों पर दर्ज की जीत
LIVE Blog

UP Election Results on 9 Seats Live Updates: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए हैं. इन नौ सीटों में मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन सीटों के नतीजे ही तय करेंगे कि उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा में कैसे नतीजें आएंगे.

23 November 2024
14:45 PM

UP By-election 2024 Result Live: यूपी में भाजपा की जय-जयकार
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. यहां अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज की है. मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 29,867 वोट से विजय हासिल की है. फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की 10 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत हुई है. कुंदरकी में 64 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह आगे हैं.

13:45 PM

UP By-election 2024 Result Live: ज्यादातर सीटों पर भाजपा आगे
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए. इन सीटों में से ज्यादातर पर भजपा आगे चल रही है. कुंदरकी से भाजपा, गाजियाबाद से भाजपा, खैर से भाजपा, फूलपुर से भाजपा, काठेरी से भाजपा मझावन से भाजपा आगे है. इसके अलावा मीरपुर से राष्ट्रीय लोक दल आगे है. सपा की बात करें तो वह करहल और सीसामऊ से आगे है.

12:28 PM

UP By-election 2024 Result Live: कुंदरकी से मुस्लिम उम्मीदवार पीछे
उत्तर प्रदेशे के मुरादाबाद में मौजूद कुंदरकी विधानसभा सीट पर घटनाक्रम बदल गए हैं. यहां पहले मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान आगे थे लेकिन अब यहां भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह 74568 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुंदरकी में मुस्लिम वोटरों ने इस बार भाजपा को अपना सपोर्ट दिया है.

11:12 AM

UP By-election 2024 Result Live: नसीम सोलंकी बन सकती हैं स्टार
सीसामऊ सीट बीजेपी को झटका मिल सकता है. यहां पर 22 हजार वोटों से नसीम सोलंकी आगे हैं. इस सीट पर सपा जीत की ओर आगे बढ़ रहे है, वहीं भाजपा से सुरेश अवस्थी काफी पीछे हैं.
वहीं अगर फूलपुर की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी है. उन्होंने 12614 से सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को पीछे किया हुआ है.

10:26 AM

UP By-election 2024 Result Live: यूपी में कौन आगे, कौन पीछे?
सीसामऊ में 14847 वोटों से नसीम सोलंकी आगे हैं.
मीरापुर से समाजवादी पार्टी की सुंबुल राणा पीछे हैं.
करहल में तेज प्रताप यादव काफी आगे हैं चल रही हैं.
कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान आगे हैं.
गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा आगे हैं. सपा के रामजाटव पीछे चल रहे हैं.

09:47 AM

UP By-election 2024 Result Live: कुंदरकी में लग सकता है भाजपा को झटका
यूपी की मीरापुर में आरएलडी के मिथलेशपाल आगे हैं. करहल सीट से तेज प्रताप यादव काफी आगे चल रहे हैं. कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के हाजी रिजवान आगे हैं. गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा आगे हैं. सपा के रामजाटव पीछे चल रहे हैं.

09:01 AM

Sisamau Upchunav Result 2024 LIVE: सीट पर 18 राउंड की गिनती खत्म
सीट पर 18 राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है. इस सीट पर बीजेपी पीछे रह गई है और सपा की नसीम सोलंकी आगे है.

08:59 AM

UP By-election 2024 Result Live: जारी है काउंटिंग
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
करहल से सपा के तेज प्रताप आगे हैं.
फूलपुर से पोस्टल बैलेट में बीजेपी के दीपक पटेल आगे है.
सीसामऊ सीट में बीजेपी के सुरेश अवस्ती पीछे हैं.

08:16 AM

UP By-election 2024 Result Live: उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू
उत्तर प्रदेश में सभी 9 सीटों पर वोटों की गीनती शुरू हो चुकी है. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर इस बार सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर है. यह सीट सपा के पास रही है लकेन इस बार मुसलमानों ने भाजपा उम्मीदवार को सपोर्ट दिया है. ऐसे में यहां के नतीजे दिलचस्प होने वाले हैं.

07:36 AM

UP By-election 2024 Result Live: अखिलेश यादव की अपील
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपील की है कि वो ये सुनिश्चित करें कि पोस्टल बैलट पहले गिने जाएं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि "उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें."

06:54 AM

UP By-election 2024 Result Live: उत्तर प्रदेश में सेमीफाइनल
उत्तर प्रदेश में हाल ही में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इस चुनाव को उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 9 उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

Trending news