Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates: राजस्थान चुनावः टोटल 68.70% फीसदी मतदान दर्ज किया गया
Advertisement

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates: राजस्थान चुनावः टोटल 68.70% फीसदी मतदान दर्ज किया गया

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates: राजस्थान में आज 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग हो रही है. चुनाव में 1862 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान चुनाव से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें.

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates: राजस्थान चुनावः टोटल 68.70% फीसदी मतदान दर्ज किया गया
LIVE Blog

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates:  शिकर के फतेहपुर शेखावाटी में पथराव
राजस्थान असेंबली इलेक्शन लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी के बोचीवाल बिल्डिंग के नजदीक पथराव की खबर है. ANI के मुताबिक, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

25 November 2023
20:30 PM

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates: राजस्थान चुनावः टोटल 68.70% फीसदी मतदान दर्ज किया गया

राजस्थान विधान सभी चुनाव के 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इस बार 183 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं इस बार मतदाताओं ने राष्ट्रीय महपर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार प्रदेश में टोटल 68.70% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

18:05 PM

Rajasthan Assembly Elections 2023: पूर्व कांग्रेस MP मानवेंद्र सिंह ने डाला वोट 
ANI के मुताबिक, Ex, MP मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ वोट डालने के लिए बाड़मेर जिले के मेवा नगर के एक वोटिंग सेंटर पर पहुंचे.

 

18:01 PM

गवर्नर कलराज मिश्र वोटिंग करने के लिए वोटिंग सेंटर पहुंचे
राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने राजस्थान असेंबली इलेक्शन में  वोट डालने के लिए जयपुर जिले के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के एक वोटिंग सेंटर पर पहुंचे.

 

17:57 PM

Rajasthan Assembly Elections 2023: पूर्व कांग्रेस MP मानवेंद्र सिंह ने डाला वोट 
ANI के मुताबिक, Ex, MP मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ वोट डालने के लिए बाड़मेर जिले के मेवा नगर के एक वोटिंग सेंटर पर पहुंचे.

15:56 PM

राजस्थान चुनावः दोपहर 3 बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े 
जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार दोपहर तीन बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 55.63 प्रतिशत था. मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सुबह 11 बजे तक यह आंकड़ा लगभग 25 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक हो गया. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. शनिवार को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर में करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

 

15:56 PM

राजस्थान चुनावः दोपहर 3 बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े 
जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार दोपहर तीन बजे तक 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 55.63 प्रतिशत था. मतदान के पहले दो घंटों में लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सुबह 11 बजे तक यह आंकड़ा लगभग 25 प्रतिशत और दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक हो गया. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. शनिवार को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर में करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

 

13:51 PM

राजस्थान चुनावः दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान

जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 40.27 था. सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 24.74 था. अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.56 फीसदी और तिजारा में 34.08 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. शनिवार को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर में करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

13:51 PM

राजस्थान चुनावः दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान

जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव में शनिवार दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 40.27 था. सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 24.74 था. अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.56 फीसदी और तिजारा में 34.08 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. शनिवार को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 199 सीटों पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर में करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

11:57 AM

11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग
 
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन हो रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक राज्य में 24.74 फीसदी वोटिंग हुई है. राजस्थान में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.

10:55 AM

एजेंट की मौत

राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एजेंट शांति लाल की संभवत: हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई. एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक दल के एजेंट शांति लाल मतदान केंद्र पर ही गिर गये. अधिकारी ने बताया कि शांति लाल को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

10:18 AM

वोटिंग फीसद

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान दर्ज किया गया है. राजस्थान में सुबह 7 बजे विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई है.

10:07 AM

गललोत का भाजपा पर हमला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है. उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी. गहलोत ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान विकास के मुद्दों पर केंद्रित है, जबकि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उसके अन्य नेताओं ने अपने प्रचार में ‘भड़काऊ’ भाषा का इस्तेमाल किया. 

10:00 AM

राहुल गांधी की अपील

राजस्थान में मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि 
"राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज,
राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर,
राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़,
राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा,
राजस्थान चुनेगा OPS,
राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना,
आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार.
चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार."

09:35 AM

कांग्रेस नेता की अपील

राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जनता. चुनेगी केवल राजस्थान! राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है. महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें. ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए."

08:30 AM

वसुंधरा ने डाला वोट

राजस्थान में सुबह 7 बजे विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वोट डाला है. झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं वसुंधरा ने लौटते हुए पूजा अर्चना की.

07:48 AM

पीएम मोदी की अपील

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान पीए मोदी ने ट्वीट "राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं."

06:52 AM

राहुल को नया नाम

भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे अपशब्दों और आरोप-प्रत्यारोपों के बाणों के बीच भाजपा ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें फ्यूज ट्यूबलाइट 'मेड इन चाइना' करार दिया है. भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर ) अकाउंट पर फिल्म ट्यूबलाइट की तर्ज पर शुक्रवार को राहुल गांधी का पोस्टर शेयर करते हुए कहा, " फ्यूज ट्यूबलाइट" पोस्टर में भाजपा ने कहा है, " कांग्रेस प्रजेंट्स, मेड इन चाइना, राहुल गांधी इन एंड एज ट्यूबलाइट."

06:20 AM

हमास ने रिहा किए कैदी

हमास की कैद में 49 दिन बिताने के बाद इजरायल से अगवा किए गए 13 बंधक सुरक्षित घर लौट आए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 13 बंधक इजरायली क्षेत्र में वापस आ गए हैं. उनकी रिहाई के बाद, उन्हें आईडीएफ के साथ-साथ इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट के अधिकारी अपने साथ ले गये.

05:47 AM

बचाव काम में बाधा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसमें फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रहे बचाव अभियान का शुक्रवार को 13 वां दिन है. माना जा रहा था कि 23 नवंबर की सुब इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा लेकिन बचाव में बाधा आई. 24 नवंबर को ड्रिलिंग मशीन के सामने सरिया आने से बचाव काम में बाधा बनी रही.

Trending news