Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग; नौकरी और रिजर्वेशन पर हंगामा जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521734

Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग; नौकरी और रिजर्वेशन पर हंगामा जारी

Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार 20 नवंबर को 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और शिवसेना शिंदे गुट के दरमियान मुकाबला है.

Maharashtra Election 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग; नौकरी और रिजर्वेशन पर हंगामा जारी
LIVE Blog

Maharashtra Assembly Election 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां शिवसेना यूबीटी और शिव सेना शिंदे गुट के दरमियान कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. 4000 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में शरद पवार के कयादत वाली एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) महाविकास आघाड़ी का हिस्सा हैं. इसमें कांग्रेस भी है. दूसरी तरफ एनसीपी और शिवसेना भाजपा के कयादत वाली सत्तारूढ़ महायुति के साथ गठबंधन में है.

20 November 2024
07:43 AM

Maharashtra Election Live: मोहन भागवत की अपील
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है. हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए. मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं. हर किसी को मतदान करना चाहिए..."

07:12 AM

Maharashtra Election: शुरू हुई वोटिंग
महाराष्ट्र में आज 288 विधानसबा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसी दौरान महाराष्ट्र में वोटिंग करने जा रहे लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा है कि "विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूं, जिसके केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो. सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों और वोट बैंक के लालच में तुष्टीकरण को एजेंडा बनाने वालों को आज अपने वोट की शक्ति से जवाब दें. आज महाराष्ट्र के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें"

06:46 AM

Maharashtra Election: मोक पोलिंग
भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शमाराव बापू कपगते सीनियर कॉलेज साकोली में मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की जा रही है. यह पोलिंग इसलिए होती है ताकि चेक किया जा सके कि सारी मशीनें ठीक से काम कर रही हैं. राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. महारष्ट्र में 4000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

06:13 AM

Maharashtra Election: दांव पर इन दिग्गजों की साख
महाराष्ट्र में आज सभी 288 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. महाराष्ट्र में इस चुनाव में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

Trending news