Live Breaking: पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1666754

Live Breaking: पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Live Breaking: देश और दुनिया की बड़ी वह ब्रेकिंग खबरों के लिए जी सलाम के साथ बने रहें. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको दिन भर का हर छोटा व बड़ा अपडेट देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

Live Breaking:  पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी
LIVE Blog

Live Breaking: दिन भर की बड़ी व ब्रेकिंग खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको दिन भर का हर छोटा व बड़ा अपडेट मुख्तसर अंदाज में देने वाले हैं. देश और दुनिया की हर अपडेट पाने के लिए बने रहें जी सलाम के साथ.

 

25 April 2023
09:05 AM

पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी 

जकार्ताः इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत सुमात्रा में मंगलवार की सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. इससे सुनामी आने की आशंका भी जाहिर की गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप मंगलवार की सुबह तीन बजे आया था. इसका केंद्र मेंतवाई द्वीप जिले में 177 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 84 किमी की गहराई में बताया गया है. एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी दी है.

 

09:05 AM

पश्चिमी इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी 

जकार्ताः इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत सुमात्रा में मंगलवार की सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. इससे सुनामी आने की आशंका भी जाहिर की गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप मंगलवार की सुबह तीन बजे आया था. इसका केंद्र मेंतवाई द्वीप जिले में 177 किमी उत्तर-पश्चिम में और समुद्र के नीचे 84 किमी की गहराई में बताया गया है. एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी दी है.

 

08:27 AM

उत्तराखंड: केदारनाथ के पट खुल गए हैं, लेकिन अभी अकीदतमंद नहीं जा पाएंगे. प्रशासन का कहना है कि जब तक मौसम सही नहीं हो जाता है. तब तक वहां अकीदतमंदों को जाने की इजाजत नहीं होगा. चार धाम पर जाने वाले यात्री जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है उन्हें रुद्रप्रयाग जाने की इजाजत दी जाएगी वहीं अन्य लोगों को श्रीनगर में ही रोक दिया जाएगा. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में केदारनाथ और बदरीनाथ में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

07:26 AM

होम मिनिस्ट्री ने एक बड़ा एक्शन लिया है. भ्रष्टाचार के मामले में NIA के SP विशाल गर्ग को किया सस्पेंड कर दिया गया है.

Trending news