Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में जारी है चुनाव; पीएम मोदी ने औरतों और युवाओं से की खास अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521749

Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में जारी है चुनाव; पीएम मोदी ने औरतों और युवाओं से की खास अपील

Jharkhand Phase 2 Election 2024 Live: झारखंड में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण है. इस फेज में 38 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस फेज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी बीवी कल्पना सोरेन भी मैदान में हैं.

Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में जारी है चुनाव; पीएम मोदी ने औरतों और युवाओं से की खास अपील
LIVE Blog

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान जारी है. यहां 13 नवंबर को 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है. इसके भी नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक सत्ता में बने रहना चाहती है, तो वहीं एनडीए गठबंधन सत्ता पर काबिज होने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रही है.

20 November 2024
08:59 AM

Jharkhand Election Live: पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से अपील की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया. सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए मतदान हो रहा है.

08:12 AM

Jharkhand Election: विकास के मुद्दे पर करें वोट
झारखंड में जेएमएम सांसद नलिन सोरेन ने कहा, "मैं जल्दी मतदान करने की अपनी परंपरा को जारी रखना चाहता हूं. जो भी विधायक चुने जाएं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे परंपरा को जारी रखें... लोग विकास के मुद्दे पर वोट देंगे... मेरी सरकार सत्ता में बनी रहेगी."

07:40 AM

Jharkhand Election: बूथों पर लंबी लाइन
झारखंड में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. विधानसभा इलाका दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग.

07:15 AM

Jharkhand Election Live: झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू
झारखंड में दूसरे मरहले की विधानसभा वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान भाजपा-झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड में लोगों का मूड हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम सरकार को बदलने का है क्योंकि वे इन 5 सालों में दर्द से गुज़रे हैं. कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने सीएम के पीए से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह काले धन के बिना संभव नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है, तो उसके पास हमारे कुछ नेताओं पर आरोप लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. भाजपा-एनडीए को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

06:51 AM

Jharkhand Election: हो रही चुनाव की तैयारी
झारखंड में चुनाव के लिए तैयारी जारी है. मतदान केंद्र संख्या 249- राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, जामताड़ा में तैयारी चल रही है. आज झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना है. राज्य की मौजूदा JMM के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाली NDA से है. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

06:28 AM

Jharkhand Election: ये दिग्गज हैं मैदान में
आज झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के तहत 38 सीटों वोट डाले जाएंगे. यहां पर सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के दरमियान है. दोनों की इज्जत दांव पर लगी है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी बीवी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी के अलावा 500 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Trending news