Jharkhand Phase 1 Election 2024 Live: झारखंड में आज बुधवार यानी 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. झारखंड में दूसरे चरण का मततान 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ होगा. इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. आज झारखंड में हो रहे मतदान से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देंगे.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यह पहले फेज का चुनाव है. पहले फेज में 43 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इलेक्शन कमीशन केमुताबिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 200 से अधिक सुरक्षा बल कंपनियों को तैनात किया गया है. पहले फेज के चुनाव में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), INDIA ब्लॉक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) और जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामपंथी हैं. झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, गीता कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी) और पूर्व सीएम रघुबर दास अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.