Live Breaking: दिल्ली को मिला मेयर, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने हासिल की जीत
Advertisement

Live Breaking: दिल्ली को मिला मेयर, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने हासिल की जीत

Live Breaking: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक सही वक्त पर मुख्तसर अंदाज़ में आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ना सिर्फ देश, दुनिया की खबरें बल्कि मनोरंजन और खेल समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में मुहैया कराएंगे.

Live Breaking: दिल्ली को मिला मेयर, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने हासिल की जीत
LIVE Blog
22 February 2023
14:17 PM

दिल्ली की मिला मेयर:
आखिरकार दिल्ली को अपना नया मेयर मिल ही गया है. चौथी बार हुई चुनावी प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा,"गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय  को भी बहुत बहुत बधाई.

14:17 PM

दिल्ली की मिला मेयर:
आखिरकार दिल्ली को अपना नया मेयर मिल ही गया है. चौथी बार हुई चुनावी प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा,"गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय  को भी बहुत बहुत बधाई.

07:08 AM

तेजी से बढ़ेगी गर्मी:
ठंड के जबरदस्त सितम के फौरन गर्मी ने अपना 'गुस्सा' दिखाना शुरू कर दिया है. बहुत तेजी के साथ मौसम गर्म होता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में पारा तेजी से बढ़ेगा. राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को 1969 के बाद फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. 

06:08 AM

Shab E Barat 2023 Date:

शाबान का चांद नजर आ गया है. ऐसे में शब-ए-बरात की तारीख भी साफ हो गई है. पढ़िए पूरी खबर

06:08 AM

कीव बहुत ताकतवर है: बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इन दिनों पोलैंड के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने रूस पर जमकर हमला बोला और कहा कि यूक्रेन अभी भी आज़ाद है, रूस कभी नहीं जीत सकता. एक साल पहले लगता था कि कीव खत्म हो जाएगा लेकिन कीव बहुत मजबूत है. कीव गर्व से खड़ा है, सबसे बड़ी बात यह कि वो आज़ाद है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की की भी बहुत तारीफ की. बता दें कि बाइडेन ने 21 फरवरी को अचानक यूक्रेन का दौरा किया था. 

Trending news