Live Breaking: अभी जारी रहेगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement

Live Breaking: अभी जारी रहेगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Live Breaking: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक सही वक्त पर मुख्तसर अंदाज़ में आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ना सिर्फ देश, दुनिया की खबरें बल्कि मनोरंजन और खेल समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में मुहैया कराएंगे.

Live Breaking: अभी जारी रहेगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
LIVE Blog
04 January 2023
05:49 AM

Delhi NCR Weather Update: 
दिल्ली NCR में ठंड का कहर जारी है. ठंडी हवाएं चल रही है. कहा जा रहा है कि हिमाचल से चल रही ठंडी हवा के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी ज्यादा महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में पारा और भी ज्यादा गिरने के आसार हैं. जिसको देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार से लेकर शनिवार तक के लिए येलो अलर्ट डारी कर दिया है. 

05:49 AM

वंदे भारत में पथराव:
पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में बाहर से पत्थर फेंके जाने की वजह से हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की खिड़कियों के शीशे मंगलवार को टूट गए. यहां रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. न्यू जलपाईगुड़ी से डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को इसी तरह की घटना का सामना करना पड़ा, जब पथराव की वजह से एक कोच के दरवाजे पर लगे कांच में दरार आ गयी. एक अफसर ने बताया कि मंगलवार दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की एक-एक खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.

Trending news