Vibhakar Shastri Joins BJP: लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, थामा बीजेपी का दामन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2110370

Vibhakar Shastri Joins BJP: लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, थामा बीजेपी का दामन

Vibhakar Shastri Joins BJP: कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से से इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. 

 

 Vibhakar Shastri Joins BJP: लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, थामा बीजेपी का दामन

Vibhakar Shastri Joins BJP: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा ' के जरिए कांग्रेस अपनी पुरानी जमीन तलाशने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं. कुछ दिन पहले महाराष्ट्रा के पूर्व सीएम और सीनियर लीडर अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.अब पार्टी इसी सप्ताह दूसरा बड़ा झटका लगा है. पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ( Vibhakar Shastri ) ने बुधवार को कांग्रेस से रिजाइन दे दिया. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ( Brijesh Pathak ) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ( Bhupendra Singh Choudhry ) की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने इस्तीफे की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की. शास्त्री ने पोस्ट में लिखा, "माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं, सादर विभाकर शास्त्री." 

बता दें कि शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और हरि कृष्ण शास्त्री के पुत्र हैं. वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े हैं. हालांकि शास्त्री इसमें असफल रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विभाकर शास्त्री का पार्टी का छोड़ना कांग्रेस के लिए झटके से कम नहीं हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस से कई नेता ने अपना नाता तोड़ा है. जिसमें पूर्व सीएण अशोक चव्हाण ( Ashok Chavhan ), सीनियर मिलिंद देवड़ा ( Milin Devra ), पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ( Baba Siddiqui ), ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Madav Rao Scindiya ), जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad ), प्रियंका चतुर्वेदी ( Priyanka Chaturvedi ), सुष्मिता देव ( Susmita Dev ), आरपीएन सिंह ( RPN Singh ), जयवीर शेरगिल ( Jaiveer Shergill ) जैसे कई लोग शामिल हैं. 

Trending news