Kolkata News: कोलकाता में एक अस्पताल ने ऐलान किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज नहीं करेगा. आखिर इसके पीछे वजह क्या है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Kolkata News: उत्तर कोलकाता के मणिकटला इलाके के एक अस्पताल ने कहा कि वह पड़ोसी देश बांग्लादेश से आने वाले मरीजों का इलाज नहीं करेगा. अस्पताल ने इसके पीछे का कारण बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बताया है. इसके साथ ही जेएन रे अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों के जरिए भारतीय झंडे का अपमान किए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है.
अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने कहा, "हमने नोटिफिकेशन जारी किया है कि आज से लेकर अनिश्चित काल तक हम किसी भी बांग्लादेशी मरीज को इलाज के लिए भर्ती नहीं करेंगे. इसका मुख्य कारण भारत के प्रति उनके जरिए दिखाया गया अपमान है."
इसके साथ ही उन्होंने शहर के अन्य अस्पतालों से भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार के विरोध में ऐसा ही करने की गुजारिश की है. उन्होंने आगे कहा,"तिरंगे का अपमान होते देख हमने बांग्लादेशियों का इलाज बंद करने का फ़ैसला किया है. भारत ने उनकी आज़ादी में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बावजूद हम भारत विरोधी भावनाएं देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि दूसरे अस्पताल भी हमारा साथ देंगे और ऐसे ही कदम उठाएंगे."