Jharkhand New CM: झारखंड विधानसभा इलेक्शन में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 56 सीटें हासिल कर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिली हैं. इसके बाद साफ हो गया था कि हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.
Trending Photos
Jharkhand New CM: हेमंत सोरेन आज यानी 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार शाम 4 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ समारोह में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. वहीं, कई गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सोरेन का होने जा रहा चौथे कार्यकाल का आगाज
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन का सीएम के तौर पर यह चौथा कार्यकाल होगा. इससे पहले हेमंत सोरेन तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 56 सीटें हासिल कर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिली हैं.
बीजेपी कैंडिडेट को दी थी मात
वहीं, इस चुनाव में सोरेन ने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी थी. जीत के बाद अपने भाषण में हेमंत सोरेन ने कहा, 'मैं झारखंड की जनता का आभारी हूं कि उन्होंने हमारे नेतृत्व पर भरोसा किया. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह जनता की जीत है.'
जोहार साथयों ,
आज का दिन ऐतिहासिक होगा - एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।
झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो - भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर… pic.twitter.com/P2xVe7fQcg
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2024
आज अकेले हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है. शपथ ग्रहण के लिए पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और यातायात के विशेष इंतजाम के साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस बीच झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने दावा किया है कि आज हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ लेंगे. विश्वास मत के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू-कश्मीर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, आप नेता मनीष सिसौदिया, आप सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद पप्पू यादव हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.