JEE Main 2023 Answer Key: जारी हुई फाइनल आंसर की, यहां करें चेक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1560667

JEE Main 2023 Answer Key: जारी हुई फाइनल आंसर की, यहां करें चेक

JEE 2023 Answer Key: जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी हो गई है, इससे पहले प्रोविजनल की जारी हुई थी. अब एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 'फाइल आंसर की' जारी दी है. यहां देखें कैसे करें जेईई मेन आंसर की डाउनलोड

JEE Main 2023 Answer Key: जारी हुई फाइनल आंसर की, यहां करें चेक

JEE 2023 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई 2023 (JEE Main 2023) की फाइनल आन्सर की जारी कर दी है. जेईई मेन 2023 की फाइनल आंसरकी सही उत्तरों का अंतिम सेट है, जिसके आधार पर एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023 result) के रिजल्ट का ऐलान करेगा. आपको बता दें एनटीए ने शुरूआत में जेईई मेन 2023 की प्रोविजनल आंसर जारी की थी जो 4 फरवरी को सामने आई थी. जिसके बाद अब फाइनल आंसर की सामने आई है.

जेईई मेन्स 2023 फाइनल आन्सर की कैसे देखें (JEE Main 2023 Final Answer Key)

इस आंसर की को देखने के लिए केंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जबां आपको फाइनल आन्सर की का ऑप्शन दिख जाएगा. ये Answe key एक पीडीएफ फॉर्मेट में होगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. यह ध्यान देना जरूरी है कि आवेदकों को अपने अंकों की गणना के लिए एनटीए द्वारा उल्लिखित आधिकारिक अंकन योजना का पालन करना होगा. जैसा कि जेईई मेन 2023 की उत्तर कुंजी आ चुकी है, आवेदक ऑफिशियल मार्किंग सिस्टम का पालन करके अपने स्कोर की को कैल्कुलेट कर सकते हैं.

इस साल 9 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन (JEE Total resigtration)

आपको जानकारी के लिए बता दें इस साल 9 लाख से ज्यादा जेईई मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिनमें से 8.6 लाख लोगों ने बीई के लिए रजिस्टर किया, वहीं बीटेक के लिए 0.46 लाख लोगों ने और बाकियों ने बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

कितने लोग जेईई मेन्स के एग्जाम में बैटे (Candidare appear in jee exam)

एनटीए के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बार 8.22 लाख लोग एग्जाम के लिए अपीयर हुए थे. एनटीए के अनुसार ये अभी तक का हाइयेस्ट अटेंडेंस रेट है. जब से जेईई कराया जा रहा है इतना आंकड़ा कभी नहीं गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें जेईई मेन पेपर 1 बीई/बीटेक परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को पहली और दूसरे शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

Trending news