Indian Railways: 170 ट्रेनें हुईं रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं... देखिए डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1291863

Indian Railways: 170 ट्रेनें हुईं रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं... देखिए डिटेल

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज यानि 7 अगस्त 2022 को 170 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसलिए अगर आज आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो घर से रवाना होने से पहले लिस्ट देख लें ताकि आप कसी भी मुमकिना परेशानी से बच सकें.

Indian Railways: 170  ट्रेनें हुईं रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं... देखिए डिटेल

IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने रविवार को रखरखाव और परिचालन संबंधी कार्यों के कारण 170 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे विभाग के अनुसार, 7 अगस्त को निकलने वाली 144 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया, जबकि 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. जबकि इससे पहले अगस्त को 124 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया था जबकि 33 ट्रेनों आंशिक रूप से रद्द किया गया था.

7 अगस्त (रविवार) को रद्द ट्रेनों की सूची

List of trains cancelled on August 7 (Sunday)
01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03311 , 03312 , 03341 , 03342 , 03371 , 03372 , 03502 , 03549 , 03607 , 03608 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05036 , 05040 , 06407 , 06408 , 06845 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09175 , 09176 , 09483 , 09484 , 10101 , 10102 , 11027 , 11139 , 11140 , 11421 , 11422 , 12115 , 12116 , 12145 , 12157 , 12158 , 12169 , 12170 , 12855 , 14213 , 14214 , 16381 , 16382 , 16502 , 16587 , 16588 , 16613 , 17031 , 17032 , 17222 , 17324 , 18109 , 18110 , 18239 , 18240 , 19567 , 20915 , 20919 , 20948 , 20949 , 22159 , 22160 , 22620 , 22905 , 31411 , 31414 , 31711 , 31712 , 33657 , 33658 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37746 , 37782 , 37823 , 37834 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47203 , 47220 , 52456 , 52540 , 52541 , 52544 , 52590 , 52591 , 52594.

अपनी ट्रेन के चलने की स्थिति की जांच करने के लिए ये तीन तरीके अपनाएं

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - www.irctchhelp.in/live-train-running-status/
नीचे स्क्रॉल करें और ट्रेन नंबर और प्रस्थान के लिए निर्धारित अपनी ट्रेनों की तारीख जैसे विवरण दर्ज करें
सर्च बटन पर क्लिक करें जहां आपकी ट्रेन रद्द, पुनर्निर्धारित या डायवर्ट की गई है, तो विवरण घोषित किया जाएगा.

रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची कैसे देखें

सबसे पहले indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें.
 इसके बाद, स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें.
 रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें.
समय, मार्ग और जरूरत के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें.

ये भी पढ़ें: राज़! पंडित नेहरू नहीं, ये मुस्लिम नेता थे भारत के पहले 'प्रधानमंत्री! 1915 में ही बनाई थी सरकार

अपना स्टेशन कोड कैसे जांचें: मरहलेवार अपनाएं ये तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – irctchhelp.in.
  • स्टेशन कोड के सामने स्टेशन के नाम पर क्लिक करें.
  • आपको स्टेशन कोड मिल जाएगा और आगे के अपडेट के लिए विवरण सहेज लिया जाएगा.

ये वीडिये भी देखिए: Azadi Ka Amrit Mahotsav2022: सोने की चिड़िया को अंग्रेजी हुकूमत ने कैसे कैद किया अपने जाल में...

Trending news