IND vs ENG Third T20I:सूर्यकुमार के शतक के बावजूद इंग्लैंड से हारा भारत; सीरीज पर कब्ज़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1252276

IND vs ENG Third T20I:सूर्यकुमार के शतक के बावजूद इंग्लैंड से हारा भारत; सीरीज पर कब्ज़ा

T20 International: भारत 20 ओवरों में 198/9 पर ही ढेर हो गया. हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है. सूर्यकुमार ने टॉपली की गेंद पर 32 गेंदों में अपना पांचवां टी20ई हाफ सेंच्यूरी पूरा किया. सूर्यकुमार ने 48 गेंद में अपना शतक बनाया.

नॉटिंघम: इंग्लैंड के नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में रविवार, 10 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.

नॉटिंघमः ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने इतवार को शानदार खेल दिखाते हुए 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद इसकी टीम को 17 रनों से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. डेविड मालन के 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 42 रन की बदौलत इंग्लैंड 215/7 पर पहुंची थी. वहीं, दूसरी तरफ भारत की जाबिन से सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों की हिमायत न मिल पाने की वजह से भारत 20 ओवरों में 198/9 पर ही ढेर हो गया. हालांकि भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है.

कोहली और रोहित शर्मा अपना जौहर नहीं दिखा सके
ऋषभ पंत और विराट कोहली और रोहित शर्मा अपना जौहर नहीं दिखा सके. रोहित शर्मा ने टॉपली की गेंद पर दो चौके जड़े, लेकिन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर टोपली ने एक धीमी गेंद फेंकी जिसे शर्मा सीधे डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे. पावर-प्ले के बाद, सूर्यकुमार ने विली की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की चार गेंदों पर तीन चौके लगाए. 
जॉर्डन की तरफ से एक यॉर्कर की गेंद पर बाउंड्री के लिए लॉन्ग-ऑफ पर एक असाधारण लॉफ्टेड शॉट के बाद, सूर्यकुमार ने टॉपली की गेंद पर 32 गेंदों में अपना पांचवां टी20ई हाफ सेंच्यूरी पूरा किया. इसके बाद सूर्यकुमार ताबड़तोड शॉट लगाते रहे और 48 गेंद में अपना शतक बनाया. जॉर्डन ने इंग्लैंड की जीत के लिए पारी की आखिरी तीन गेंदों पर हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को आउट कर दिया. 

संक्षिप्त स्कोरः इंग्लैंड 20 ओवर में 215/7 (दाऊद मालन 77, लियाम लिविंगस्टोन 42 नाबाद; रवि बिश्नोई 2/30, हर्षल पटेल 2/35)। भारत-198/9 (सूर्यकुमार यादव 117, श्रेयस अय्यर 28; रीस टॉपली 3/22, क्रिस जॉर्डन 2/37 .

Zee Salaam

Trending news