Gujarat से गायब हुईं 41 हजार महिलाओं के मामले में खुलासा; पुलिस ने दी अहम जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1701125

Gujarat से गायब हुईं 41 हजार महिलाओं के मामले में खुलासा; पुलिस ने दी अहम जानकारी

Gujarat News: गुजरात में गायब हुईं 41 हजार महिलाओं के मामले में अब बड़ा खुलासा हुई है. अब सामने ्आया है कि गायब हुई महिलाएं किस वजह से गायब हुईं और कहां हैं?

Gujarat से गायब हुईं 41 हजार महिलाओं के मामले में खुलासा; पुलिस ने दी अहम जानकारी

Gujarat News: गुजरात में 41 हजार महिलाओं के गायब होने की खबर के बाद काफी विवाद हुआ. कई लोगों ने इसे केरल स्टोरी से जोड़ा तो कई लोगों ने इसकी विस्तार से जांच करने के लिए कहा. लेकिन अब इस मामले में विस्तार से जानकारी सामने आई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइये जानते हैं पुलिस ने क्या कहा?

41 हजार गुजराती महिलओं के गायब होने पर पुलिस ने क्या कहा?

आपको जानकारी के लिए बता दें पुलिस ने बताया है कि 41 हजार गायब हुई महिलाओं में से 39 हजार महिलाओं को ट्रेस कर लिया है, और वह अपने परिवार के साथ रह रही हैं. पुलिस ने इस बारे में खुलकर जानकारी दी है. ज्ञात हो कि हाल ही में NCRB की रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि 2016 से 2020 के बीच गुजरात से 41, 51 महिलाएं गायब हुई हैं. जिसमें से 39,497 यानी 94.90% महिलाओं को पुलिस ने ट्रेस किया और वह अपने घरों में हैं.

क्या लव जिहाद का है मामला?

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एडिशनल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नरसिम्हा कोमार ने जानकारी दी है कि गुजरात में फिलहाल 1328 महिलाएं लापता हैं. ज्यादातर मामलों में महिलाओं ने प्यार के कारण घर छोड़ा है. लेकिन इसमें लव जिहाद का कोई मामला नहीं है. इसके अलावा कोमार ने जानकारी दी है कि महिलाओं के घर छोड़ने की मुख्य दो वजह हैं पहली इंटरकास्ट लव मैरिज और दूसरी नाबालिग लड़कियों का अपने साथी के साथ जाना.

लड़कियों को जब लगता है कि उसके परिवार वाले इस शादी से राजी नहीं होंगे तो वह घर छोड़ देती हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई भीड़ वाले इलाके और मंदिर में खो जाने वाले मामले भी हैं. इन सबके अलावा ह्यूमन ट्रैफिकिंग और देह व्यापार भी शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता और सोसायटी फॉर वीमेन एक्शन एंड ट्रेनिंग इनिशिएटिव्स, अहमदाबाद की निदेशक, पूनम कथूरिया ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि जाति आधारिक समाज में लड़कियों को आजादी नहीं दी जाती और जब वह किसी के प्यार में पड़ जाती हैं.  कुछ महीनों बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है जिसके बाद वह दुर्व्यवहार और तस्करी का शिकार बन जाती हैं.

Trending news