IIT BHU Rape Case: छात्रा से रेप के तीनों आरोपियों की अदालत में हुई पेशी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2037852

IIT BHU Rape Case: छात्रा से रेप के तीनों आरोपियों की अदालत में हुई पेशी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

UP News: IIT BHU में एक छात्रा से सामूहिक रेप और वीडियो बनाने के मामले तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है.

 

IIT BHU Rape Case: छात्रा से रेप के तीनों आरोपियों की अदालत में हुई पेशी, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

IIT BHU Rape Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित देश के मशहूर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक रेप और वीडियो बनाए जाने के मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीन आरोपियों की पेशी आज अदालत में हुई जिसके बाद कोर्ट उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.  

ये हैं तीनों आरोपी
तीनों आरोपियों की पहचान जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल, ब्रिज इनक्लेव  के रहने वाले कुणाल पांडेय के रूप में हुई है. बता दें कि पीड़ित छात्रा को एक नवंबर की रात बुलेट बाईक पर आए तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर सामूहिक रेप किया और फिर उसके बाद उनका वीडियो भी बनाया. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये है पूरा मामला
IIT-BHU में मैथमेटिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बीटेक ( B.Tech ) की स्टूडेंट अपने हॉस्टल से आधी रात घूमने निकले थी, तभी उनको रास्ते में दोस्त मिल गया दोनों दोस्त घूमत-घूमते कर्मन वीर बाबा मंदिर के नजदीक पहुंच गई. जहां बुलेट सवार तीन लोगों ने छात्रा और उसके दोस्त को रोका और कुछ ही देर में दोस्त को तीनों आरोपियों ने वहां से भगा दिया.

छात्रा द्वारा पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि आरोपियों ने मुंह दबाकर एक कोने में लेकर रेप किया और वीडियो भी बनाया. जब लड़की चिल्लाने लगी तो तीनों लोगों ने मारने की धमकी दी.

पुलिस को दो महीने बाद मिली कामयाबी

यूपी पुलिस को लगभग दो महीने बाद इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली. इस केस लिए कई टीमें बनाई गई थीं, जो आईआईटी कैंपस समेत इससे सटे इलाकों के 170 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली थी. 

Trending news