जब आप अपने फोन में truecaller ऐप इंस्टाल करते हैं तो ऐप आप से कई परमिशन मांगता है आप जैसी ही ये परमिशन दे देते हैं तो कंपनी को आपके डेटा का एक्सिस मिल जाता है.
Trending Photos
हम अपने मोबाइल में अपनी जरूरतों के हिसाब से कई ऐप इंस्टाल करते हैं, इनमें से कई ऐप हमारा काम आसान करने के साथ-साथ हमारा डेटा भी चौरी करती है. हमारे मोबाइल फोन में रोजाना कई स्पेम कॉल आती है, कोई इंश्योरेंस की, कोई कार लॉन तो कोई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी बेचने के लिए. अक्सर इन कॉल्स से तंग आकर हम अपने फोन में truecaller जैसी ऐप इंस्टाल करते है. ये ऐप किसी अंजान नंबर से कॉल आने पर बताता है कि कॉल स्पैम है या नहीं, फर्जी कॉल का पता करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं. लेकिन आपको इस बात का पता रहना चाहिए के truecaller आपका काफी डेटा अपने पास स्टोर करके रखता है.
truecaller के पास कैसे जाता है डेटा?
जब आप अपने फोन में truecaller ऐप इंस्टाल करते हैं तो ऐप आप से कई परमिशन मांगता है आप जैसी ही ये परमिशन दे देते हैं तो कंपनी को आपके डेटा का एक्सिस मिल जाता है. आगर आपके फोन में truecaller ऐप इंस्टाल नहीं है तब भी कंपनी के पास आपका नंबर नाम होता है, क्योंकि किसी ट्रूकॉलर यूजर के फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपका नंबर सेव होगा, तो ट्रूकॉलर के पास भी डिटेल चली जाती है.
ऐसे डीलीट करें अपना डेटा
इसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके फोन नंबर की डिटेल्स को Truecaller के डेटाबेस से हटा दिया जाएगा.