भगवान राम के नाम पर सियासत; अमित शाह बोले- "राम के बिना भारत की कल्पना नहीं"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2103850

भगवान राम के नाम पर सियासत; अमित शाह बोले- "राम के बिना भारत की कल्पना नहीं"

Amit Shah on Ram Temple: गृहमंत्री अमित शाह का ने राम मंदिर बनने की तारीफ की है. उनका कहना है कि राम मंदिर बनने से भारत विश्व गुरू रास्ते पर जाने वाला है. उन्होंने कहा कि 1528 की लड़ाई 22 जनवरी 2024 को खत्म हुई.

भगवान राम के नाम पर सियासत; अमित शाह बोले- "राम के बिना भारत की कल्पना नहीं"

Amit Shah on Ram Temple: गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का दिन भारत को विश्वगुरु बनने के मार्ग पर ले जाना वाला है. उन्होंने लोकसभा में शनिवार को नियम 193 के तहत ‘ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर के निर्माण और श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा’ विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि 22 जनवरी का दिन इतिहास में 10 हजार साल तक याद रखा जाएगा.

ऐतिहासिक है 22 जनवरी
शाह ने कहा, ‘‘मैं आज अपने मन की बात और देश की जनता की आवाज को इस सदन के सामने रखना चाहता हूं. जो सालों से कोर्ट के कागजों में दबी हुई थी. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे आवाज भी मिली और अभिव्यक्ति भी मिली.’’ उनका कहना था कि सदन में आजादी के बाद जो महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं उनमें एक यह रामजन्म भूमि से संबंधित प्रस्ताव है. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘22 जनवरी का दिन सहस्त्रों वर्षों के लिए ऐतिहासिक बन गया है. जो इतिहास और ऐतिहासिक पलों को नहीं पहचानते, वो अपने अस्तित्व को खो देते हैं.’’ 

खत्म हुई 1528 की लड़ाई
अमित शाह के मुताबिक, 22 जनवरी का दिन 1528 में शुरू हुए एक संघर्ष और एक आंदोलन के अंत का दिन है और 1528 से शुरू हुई न्याय की लड़ाई, इस दिन समाप्त हुई. शाह ने कहा, ‘‘22 जनवरी का दिन करोड़ों भक्तों की आशा, आकांक्षा और सिद्धि का दिन है. ये दिन समग्र भारत की आध्यात्मिक चेतना का दिन बन चुका है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है. ये दिन मां भारती के विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने को प्रशस्त करने वाला दिन है.’’ 

शाह ने की राम मंदिर की तारीफ
गृह मंत्री ने कहा कि इस देश की कल्पना राम और रामचरितमानस के बिना नहीं की जा सकती तथा राम का चरित्र और राम इस देश के जनमानस का प्राण हैं. गृह मंत्री का कहना था, ‘‘जो लोग राम के अलावा भारत की कल्पना करते हैं वो भारत को नहीं जानते और वो गुलामी के काल का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’ उनके मुताबिक, राम राज्य किसी एक धर्म और संप्रदाय के लिए नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘राम और राम के चरित्र को फिर से प्रतिस्थापित करने का काम मोदी जी के हाथ से हुआ है. ’’ शाह ने कहा, ‘‘कई भाषाओं, कई प्रदेशों और कई प्रकार के धर्मों में भी रामायण का जिक्र, रामायण का अनुवाद और रामायण की परंपराओं को आधार बनाने का काम हुआ है.’’

Trending news