Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश; उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Delhi NCR Rain: पिछले दो दिन से मुल्क की राजधानी में तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. जिसकी वजह से लोगों को तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार था.
Trending Photos
)
Delhi NCR Rain: उमस भरी गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज यानी 23 सितंबर को राहत मिली है. आज दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है. इससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. काले बादलों से दिल्ली-एनसीआर में अंधेरा छा गया है.
पिछले दो दिन से मुल्क की राजधानी में तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. जिसकी वजह से लोगों को तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार था. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के वजह से ट्रैफिक जाम की हालात बन गई है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। (वीडियो इंडिया गेट के पास का है) pic.twitter.com/b7rJm9tG9C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
इससे पूर्व भारतीय मौसम विभाग ने मुल्क की राजधानी समेत कई प्रदेशों में बारिश होने का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 23 सितंबर को हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई थी.
Zee Salaam